चाणक्य बनेंगे अजय देवगन – Ajay Devgn as Chanakyas
मुंबई: अजय देवगन ने ट्वीट करके बतया की वो अपनी अगली फिल्म नीरज पांडेय के साथ करेंगे जिसका शीर्षक चाणक्य होगा. अजय देवगन ने अपनी ट्वीट में यह भी कहा की ये कहानी भारत के इतिहास के सबसे बड़े वैचारिक मंथन वाले व्यक्ति की है. यह फ़िल्म चाणक्य की राजनैतिक चिंतन , दार्शनक और अर्थशास्त्री नीतियाँ बताई गई है. जिससे आम लोग उन्हें और अच्छे से जान पाएंगे. इस किरदार को निभाने के लिए अजय काफी उत्साहित है. इस फिल्म का निर्देशन करेंगे नीरज पांडेय. (ajay devgn as chanakyas).
नीरज पांडेय की पहचान बॉलीवुड में बिलकुल अलग तरह की है. जो की स्पेशल-२६, ए -वेडनेसडे, बेबी, रुस्तम जैसे फिल्मो को निर्देशन कर चुके है. जो की लोगो द्वारा काफी सराही गयी थी. खास कर इन फिल्मों में अभिनय के साथ साथ निर्देशन को भी काफी तारीफ मिली थी.
नीरज पांडेय का कहना है कि वह काफी टाइम से चाणक्य पर रिसर्च कर रहे थे. और अजय चाणक्य के किरदार में एक दम सही बैठते है. हालाँकि नीरज पांडेय ने चाणक्य के किरदार को लेकर ज्यादा खुलासा नहीं किया है.
इधर अजय देवगन ने भी अपने बयान में कहा के में नीरज के काम जानता हूँ. और उनके काम मैने काफ़ी नज़दीक से देखा है. नीरज इस कहानी को भी उसी जोश और सफाई के साथ बनायेगे.
चाणक्य बनेंगे अजय देवगन -Ajay Devgn as Chanakyas
Looking forward to playing #Chanakya, a film about one of the greatest thinkers in Indian History, directed by @neerajpofficial.@RelianceEnt @FFW_Official @PlanC_Studios @ShitalBhatiaFFW
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 11, 2018