अनंतनाग में सुरक्षाबलो और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी
कश्मीर: कश्मीर पुलिस के DGP-शेष पॉल वैद ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है. कि अनंतनाग जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. जिसमे 2 आतंकवादियों को मार गिराया है. लेकिन दुर्भायपूर्ण रूप से हमने अपने एक कश्मीरी पुलिसकर्मी को खो दिया है. इसी मुठभेड़ में एक नागरिक की भी मौत हो गयी है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के हिसाब से जिस घर में वो आतंकवादी छुपे हुए थे . वो उसी घर का मालिक था. अभी श्रीगुफवाड़ा इलाके के खिरम गांव में मुठभेड़ जारी है. ( Anantnag encounter ongoing )
किसी भी प्रकार की अफवाह ना फैले इसलिए जिला प्रशासन ने वहा सभी इन्टरनेट सेवाए बंद कर दी है. DGP-शेष पॉल वैद बाद में एक और ट्वीट करके कहा की आतंकवादी ISJK से जुड़े हुए है. जब आतंकवादियो को घेर लिया गया तब आतंकवादियो ने सुरक्षाबल पर गोलीबारी चालू कर दी. और मुठभेड़ की जगह से कुछ दूरी पर पथराव भी हुआ.
ये रहा DGP शेष पॉल वैद का ट्वीट:
Terrorists reportedly affiliated to ISJK.
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) June 22, 2018