अनुकृति वास मिस इंडिया 2018
नई दिल्ली: अनुकृति वास ने फेमिना मिस इंडिया – 2018 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है. वे तमिलनाडु से है और अभी 19 वर्ष की है और कॉलेज में पढाई कर रही है. अनुकृति ने 29 प्रतिभागियों को पीछे छोड़कर यह स्पर्धा जीती है. मुंबई में इस स्पर्धा को करन जौहर और आयुष्मान खुराना ने होस्ट किया. ( Anukreethy Vas Miss India 2018 )
अनुकृति वास मिस इंडिया – 2018 ( Anukreethy Vas Miss India 2018 )
इस स्पर्धा में बतौर जज के पेनल में “मलाइका अरोड़ा“, “बॉबी देओल“, “कुणाल कपूर” , क्रिकेटर “इरफान पठान” और “के. एल. राहुल ” थे. गतवर्ष विजेता ‘मिस वर्ल्ड-2017 “मानुषी छिल्लर” भी इस इवेंट में शामिल हुई. और जीतने के बाद परंपरागत तरीके से नयी मिस इंडिया बनी अनुकृति वास को ताज पहनाया.
मिस इंडिया में टॉप 5 रही प्रतिभागियों के नाम:
- मिस इंडिया दिल्ली गायत्री भारद्वाज
- मिस इंडिया हरियाणा मीनाक्षी चौधरी
- मिस इंडिया झारखंड सेफ्टी पटेल
- मिस इंडिया तमिलनाडु अनुकृति वास
- मिस इंडिया आंध्र प्रदेश श्रेया राव
मीनाक्षी चौधरी फर्स्ट रनर-अप रहीं.
इन टॉप-5 कंटेस्टेंट में से तमिलनाडु की “अनुकृति वास ” सफल रही. वही हरियाणा की मीनाक्षी चौधरी फर्स्ट रनर-उप और आंध्र-प्रदेश की श्रेया राव सेकंड रनर-उप रही.
श्रेया राव सेंकड रनर-अप रहीं.
इस प्रतियोगिता के टॉप-5 कंटेस्टेंट बने. दिल्ली, हरियाणा, झारखंड और आंध्र प्रदेश की कंटेस्टेंट को हराकर तमिलनाडु की अनुकृति के सिर मिस इंडिया का ताज सजा. बता दें, मीनाक्षी चौधरी फर्स्ट रनर-अप और आंध्र प्रदेश की रहने वाली श्रेया राव सेंकड रनर-अप रहीं.
TOP 5 of @fbb_india @ColorsTV @feminamissindia 2018 finale
Gayatri Bhardwaj – Miss India Delhi
Meenakshi Chaudhary – Miss India Haryana
Stefy Patel – Miss India Jharkhand
Anukreethy Vas – Miss India Tamil Nadu
Shreya Rao Kamavarapu – Miss India Andhra Pradesh #MissIndiaFinale pic.twitter.com/BaN0pbshzH— Miss India (@feminamissindia) June 19, 2018
अनुकृति वास की टॉप 10 फोटोज ( Anukreethy Vas top 10 photos ) :
Anukreethy Vas first photo

Anukreethy Vas second photo

Anukreethy Vas third photo

Anukreethy Vas fourth photo

Anukreethy Vas fifth photo

Anukreethy Vas sixth photo

Anukreethy Vas seventh photo

Anukreethy Vas eighth photo

Anukreethy Vas ninth photo

Anukreethy Vas tenth photo
