कश्मीर – बांदीपुरा में सेना ने 4 आतंकियों को किया ढेर
कश्मीर: कश्मीर बांदीपुरा में इंडियन आर्मी ने 4 आतंकियों को इस दुनिया से रवानगी दिला दी. सूत्रों की माने तो सेना को खबर मिली है. कि उत्तरी कश्मीर के बांदीपुर के जंगलो में कुछ आतंकी छिपे है. और उनके पास भारी मात्रा में असला-बारूद है. जैसे ही ये खबर आर्मी को मिली उसने उस पूरे एरिया की घेराबंदी कर दी ताकि कोई आतंकी अपने नापाक मनसूबे पूरा ना कर पाए. (Kashmir Bandipora)
सेना की इस कार्यवाही में 4 आतंकी को मारे गये है.
सेना ने इस कार्यवाही में 4 आतंकीयो को मार गिराया है. चारो आतंकी पाकिस्तानी समर्थक और उनके इशारों पर नाचने वाले जानलेवा मशीन थे. हालंकि इतने आसला बारूद होने के बावजूद वो लोग अपने मनसूबे में कामयाब नहीं हो पाए. और आर्मी के जवानो ने उनको वही ढेर कर दिया. इस कार्यवाही में हमे अपना एक जवान भी खोना पड़ा वो इस कार्यवाही में शहीद हो गए.
इस कार्यवाही में हमे अपना एक जवान भी खोना पड़ा वो इस कार्यवाही में शहीद हो गए.
एक जवान का भी विडियो भी Tweet किया गया है. जिसमे उन्होंने तब की स्थति बताई है. देखे विडियो:
#update #Bandipora forests opt
This is how pakistan backed terrorist should be treated….
North #kashmir
In this opt
1 soldier martyred
2 pakistan backed terrorist killed pic.twitter.com/1LpKYFcHWd— INDIAN ARMY (BRAVEHEARTS) (@INDIANARMY7709) June 17, 2018