कनाडा में ओंटारियो के एक भारतीय रेस्टोरेंट में ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट की वजह अभी ज्ञात नहीं है, लेकिन बहुत से लोगों के घायल होने की खबर है. धमाके के वक्त रेस्टोरेंट में काफी लोग थे और वे डिनर कर रहे थे. धमाके में एक दर्ज़न से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी आ रही है.
स्थानीय पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि दो संदिग्ध व्यक्तियों को घटनास्थल पर देखा गया है, जिनके द्वारा ही रेस्टोरेंट में IED ब्लास्ट किए जाने की आशंका है. पुलिस सीसीटीवी खंगाल कर पता कर रही है की वे दो संदिग्ध व्यक्ति कौन थे तथा उनकी जानकरी जल्दी से जल्दी वो पब्लिक में जारी कर सके. घायलों को अस्पताल में और गंभीर रूप से घायलों लोगों को टोरंटो के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
कनाडा में भारतीय रेस्टोरेंट में हुए धमाके पर विदेश मंत्री “सुषमा स्वराज जी” ने Tweet करा है और कहा है, कि “{भारत सरकार कनाडा में अपने काउंसल जनरल और उच्चायोग के लगातार संपर्क में है. पीड़ित लोगों की मदद के लिए हरसंभव कदम उठाया जा रहा है. उन्होंने एक इमरजेंसी नंबर भी शेयर किया है: +1-647-668-4108.
