छत्तीसगढ़: नक्सलियों के साथ मुठभेड़
रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सली एरिया में पुलिस के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है. जिसमे एक पुलिस अधिकारी और दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए है. यह एरिया कांकेर जिला है जहा मुठभेड़ बीती रात हुई है. ( Encounter with Naxalites )
कांकेर जिले के जंगल में प्रवेश किया तब नक्सलियों ने उनपर गोलीबारी चालू कर दी
पुलिस को सुचना मिली थी की इस एरिया में नक्सली की कुछ गतिविधिया चल रही है. उसके बाद पास के जिले के DRG दल को रवाना कर दिया गया था. जब पुलिस दल ने कांकेर जिले के जंगल में प्रवेश किया तब नक्सलियों ने उनपर गोलीबारी चालू कर दी. इसी के जवाब में पुलिस ने भी फायर ओपन किया और जवाबी कार्यवाही की. घायल पुलिसकर्मियों को रायपुर भेजा गया है.
कुछ देर की गोलीबारी के बाद नक्सली फरार हो गए.
कुछ देर की गोलीबारी के बाद नक्सली फरार हो गए. इस घटना के बाद मौके पर एक और पुलिस दल को रवाना कर दिया गया था. उसके बाद घायलों को वहा से निकल कर रायपुर रेफ़र किया गया. इस घटना में पुलिस ने घटनास्थल से भारी मात्रा में असला-बारूद जब्त किया है. वही घटना स्थल पर खून के निशान मिलने से जाहिर होता है. कि वहा नक्सली या तो गंभीर रूप से घायल हुए है या फिर मारे गए है.