नई दिल्लीः राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता वेटलिफ्टर संजीता चानू डोप टेस्ट में असफल हो गईं हैं. यह जानकारी “राष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (IWF)” ने ब्रहस्पतिवार को यह जानकारी दी. इस घटनाक्रम के बाद, “संजीता चानू” को अपना स्वर्ण पदक वापस करना होगा. इसके साथ ही IWF ने संजीता चानू को अस्थाई तौर पर बाहर कर दिया है. इसी के साथ गोल्ड कोस्ट में हुए CWG-2018 में भारत के जीते हुए स्वर्ण पदकों की संख्या में भी कमी हो जाएगी.

संजीता ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर महिलाओं की 53 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा में भारत की झोली में एक और स्वर्ण डाला था.
संजीता चानू ने स्नैच में 84 किलोग्राम का भार उठाया. वहीं, क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 108 किलोग्राम का भार उठाया था. इस दौरन संजीता द्वारा उठाया गया कुल स्कोर 192 किलोग्राम रहा था.