दैनिक भारतीय मीडिया न्यूज़ (Daily Bhartiya Media News) : 03-June-2020
कोरोना अपडेट भारत : कन्फर्म कैसेस : 2,07,615, स्वस्थ हुए मरीज : 1,00,303, मृत्यु : 5,815
चीन में हुई पहली ही सेल में Redmi 10X के 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के फोन बिके हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस सेल में शाओमी ने करीब 50,000 Redmi10X स्मार्टफोन बेचे हैं.
साउथ कश्मीर में पुलवामा जिले के कंगन वानपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने जैश के 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. इसमें IED एक्सपर्ट वालिद भाई जो कि मसूद अजहर का रिश्तेदार भी है उसको मिलाकर सुरक्षबलों ने 3 आतंकी ढेर किये है.
चुक्रवाती तूफान निसर्ग की दस्तक के कारण मुंबई, गुजरात व अन्य तटीय क्षेत्रों में बारिश और तेज हवाएं शुरू हो चुकी हैं. सोशल मीडिया पर #CycloneNisarg ट्रेंड कर रहा है. लोग इस हैशटैग के साथ तस्वीरें और वीडियो भी शेयर कर रहे हैं. मुंबई में 110 KMPH की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं.
6 जून को भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की चर्चा होगी. लेह स्थित 14 वीं कोर के कमांडर बराबर स्तर के चीनी अधिकारी से चर्चा करेंगे. इससे पहले भारत और चीनी सेना के ब्रिगेडियर स्तर की बातचीत में कोई हल नहीं निकल पाया था.
दैनिक भारतीय मीडिया न्यूज़ (Daily Bhartiya Media News) : 03-June-2020
उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षकों की भर्ती का मामला फिर अटक गया है. लखनऊ हाईकोर्ट ने आज इस मामले में सुनवाई करते हुए 69000 शिक्षक भर्ती पर अगली तारीख तक रोक लगा दी है.
कोरोना मुक्त हुए 11 देश / आइसलैंड ने जनवरी से ही टेस्टिंग शुरू की, स्लोवेनिया में फरवरी में महामारी से लड़ने के लिए हॉस्पिटल्स और डॉक्टर्स को चुन लिया गया. न्यूजीलैंड, ब्रुनेई और त्रिनिदाद एंड टोबेगो में अब महज 1-1 एक्टिव केस हैं, आइसलैंड और कंबोडिया में इनकी संख्या 2-2 बची है. फैरो आइलैंड, अरूबा और मोंटेग्रो में अब जीरो एक्टिव केस हैं, डब्ल्यूएचओ गाइडलाइंस के तहत ये देश जल्द ही खुद को कोरोना मुक्त घोषित कर सकते हैं.
बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन बीएसई 359.88 अंक ऊपर और निफ्टी 129.2 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। अब तक की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 597.18 अंक तक और निफ्टी 180.25 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा है.
कार खरीदने के लिए ग्राहकों को ‘टीजर’ लोन ऑफर किए जा रहे हैं. इसमें लुभावनी ब्याज दरों पर लोन दिया जाता है. टीजर लोन के तहत पहले कुछ महीनों या साल में ब्याज की दरें बहुत कम रखी जाती हैं. इसके बाद धीरे-धीरे रेट बढ़ते जाते हैं. इसका मुख्य मकसद ग्राहकों को लुभाना होता है.