दैनिक भारतीय मीडिया न्यूज़ (Daily Bhartiya Media News) : 04-June-2020
कोरोना अपडेट भारत : कन्फर्म कैसेस : 2,16,919 स्वस्थ हुए मरीज : 1,04,107, मृत्यु : 6,075
दिल्ली: कोरोना संकट के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महत्वपूर्ण रक्षा समझौते हुए हैं. दोनों देशों ने साजो-सामान (लॉजिस्टिक) सहयोग के उद्देश्य से एक दूसरे के सैन्य अड्डों तक आपसी पहुंच सुगम बनाने के महत्वपूर्ण समझौते सहित संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए गुरुवार को छह अन्य समझौते किए. दोनों देशों ने साइबर और साइबर युक्त प्रौद्योगिकी तथा खनिज एवं खनन, सैन्य प्रौद्योगिकी, व्यावसायिक शिक्षा तथा जल संसाधन प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर समझौता किया.
मुंबई : बासु चटर्जी का निधन 93 साल की उम्र में हुआ है. बासु दा कुछ वक्त से बीमार चल रहे थे. बुजुर्ग अवस्था में होने के कारण कई दिक्कतों के चलते उनका निधन हुआ है. बासु चटर्जी का जन्म अजमेर में हुआ था. बासु को उनकी अलग पहचान बनाने वाली फिल्मों के लिए जाना जाता था. ‘चमेली की शादी’, ‘खट्टा मीठा’, रजनीगंधा जैसी फिल्मों में उन्होंने अपना जादू बिखेरा था. उनकी फिल्में मध्य वर्ग परिवारों पर आधारित होती थीं. ये फिल्में अक्सर दर्शकों को खूब गुदगुदाया करती थीं.
केरल : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन भूखी गर्भवती हथिनी की अनानास के साथ पटाखे खाने से मौत पर दुख जताते हुए न्याय दिलाने की बात कही है. उन्होंने ट्वीट कर हथिनी के साथ हुई हैवानियत पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि न्याय दिलाने की हर संभव कोशिश की जाएगी. #JusticeForElephant
दिल्ली : शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर भारत पूरी कोशिश में जुटा है, लेकिन फिलहाल यह संभव होता नहीं दिख रहा है. माल्या के प्रत्यर्पण पर ब्रिटेन उच्चायोग ने गुरुवार को कहा कि अभी इस दिशा में एक और कानूनी मुद्दे को सुलझाना बाकी है. हालांकि इसे गोपनीय बताते हुए इस मुद्दे की जानकारी नहीं दी गई. उच्चायोग की ओर से कहा गया कि विजय माल्या के प्रत्यर्पण मामले में एक और कानूनी मुद्दा सुलझाना बाकी है, जो गोपनीय है.
दिल्ली : निजामुद्दीन मरकज मामले में गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है. मंत्रालय ने दिल्ली मरकज में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले विदेशी नागरिकों को 10 साल के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया है. जानकारी के मुताबिक 960 से ज्यादा विदेशी नागरिकों को ब्लैकलिस्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि ये संख्या 2000 तक जा सकती है.
जम्मू : जम्मू-कश्मीर कुलगाम जिले में आतंकियों ने एक पुलिस पार्टी पर हमला किया है. इस हमले में एक स्थानीय नागरिक के घायल होने की जानकारी मिली है. हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान जारी कर दिया है.
इंदौर: खरीदी केंद्रों के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण गरीब किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद भी इंदौर की मांगलिया उपमंडी में गेहूं को स्टोर करने का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया. जिसका परिणाम है कि मंडी में बाहर पड़ा हजारों क्विंटल गेहूं बारिश की भेंट चढ़ चुका है.
रायपुर: जांजगीर चांपा जिले में महिला द्वारा पूर्व कलेक्टर पर लगाए गए दुष्कर्म के आरोप पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संज्ञान लिया है. उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव को संबंधित अधिकारी को निलंबित करने और उच्च स्तरीय दल से जांच कराने के निर्देश दिए हैं.
दैनिक भारतीय मीडिया न्यूज़ (Daily Bhartiya Media News) : 04-June-2020
मुंबई: अमेजन भारती एयरटेल में 2 अरब डॉलर निवेश कर सकती है. दोनों कंपनियों के बीच इस सौदे के बारे में बातचीत शुरू हो गई है. मामले से जुड़े तीन लोगों ने यह जानकारी दी. भारत की टेलीकॉम कंपनियों में विदेशी कंपनियों की दिलचस्पी बढ़ी है. हाल में फेसबुक ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की जियो प्लेटफॉर्म में बड़ा निवेश करने का एलान किया था.
दिल्ली : केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में 29 मार्च के अपने निर्देश का बचाव किया है. इस निर्देश में निजी कंपनियों को कोरोना के चलते जारी लॉकडाउन के दौरान वर्कर्स को पूरा वेतन देने के लिए कहा गया था. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि सैलरी भुगतान में असमर्थ होने का दावा करने वाले नियोक्ताओं को अपनी ऑडिट बैलेंस शीट और खातों को कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया जाना चाहिए.
उत्तरप्रदेश : देश की 69 साल पुरानी साइकिल कंपनी एटलस ने आर्थिक तंगी के कारण फैक्ट्री में कामकाज रोक दिया है. इससे कंपनी में काम करने वाले 450 से अधिक स्टाफ के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
दिल्ली : हार्ट और डायबिटीज सहित कई बीमारियों की दवाएं सस्ती होंगी. ड्रग प्राइसिंग रेगुलेटर ने मंगलवार को 40 फॉर्मूलेशन की कीमतें तय की हैं. इनमें स्टेटिंस के साथ ही ह्दय रोग और डायबिटीज से जुड़ी दवाएं शामिल हैं.