दैनिक भारतीय मीडिया न्यूज़ (Daily Bhartiya Media News) : 10-June-2020
कोरोना अपडेट भारत : कन्फर्म कैसेस : 2,69,897, स्वस्थ हुए मरीज : 1,30,659, मृत्यु : 7,508 (#Corona_10June2020_Update)
कश्मीर : कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सुबह करीब साढ़े 4 बजे मुठभेड़ शुरू हो गई. भारतीय सेना ने 1 आतंकवादी को दिया है. पिछले मंगलवार को कश्मीर के ही बारामूला जिले में भारतीय सेना की पार्टी NH-701A पर एक IED बरामद करके एक बड़ा हादसा को होने से टाल दिया. बाद में IED को पास के ही खुली जगह बम निरोधक दस्ते के कर्मियों द्वारा ब्लास्ट कर दिया गया.
दिल्ली: लद्दाख में भारत-चीन सीमा (LAC) पर जारी विवाद के चलते आज बुधवार को भारत और चीन के मध्य मेजर-जरनल स्तर की बातचीत होगी. खबरों की माने तो कि चीनी सैनिक टकराव वाली 4 जगहों पर करीब 2. 5 किलोमीटर पीछे हट गए हैं. सेना ने पीएम मोदी और केंद्रीय कैबिनेट को LAC पर स्थिति की जानकारी दी है.
मुंबई: फेसबुक ने भारत के एक कंपनी के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. कंपनी के आरोप है कि मुंबई स्थित इस कंपनी ने Facebook के नाम का इस्तेमाल किया है जो धोखाधड़ी से जुड़ा मामला लगता है. फेसबुक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मुंबई की एक कंपनी के खिलाफ वर्जिनिया के एक कोर्ट में एक मुकदमा दर्ज कराया गया है. मुंबई की कंपनी कोम्पसिस डोमेन सोल्युशन प्राइवेट लिमिटेड ने फेसबुक के नाम से मिलते जुलते 12 डोमेन तैयार कर दिए हैं. इस भारतीय कंपनी ने फेसबुक से मिलते जुलते नाम से डोमेन नेम रजिस्टर करवाएं हैं. इनमें facebook-verify-inc.com, instagramhjack.com और videocall-whatsapp.com जैसी साइटें हैं. इनको देखकर लगता है कि ये साइटें लोगों से धांधली या फ्रॉड करने के लिए ही तैयार किए गए हैं.
दिल्ली : देश में करीब 2 महीने से ज्यादा के लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे दी गई ढील के बीच संक्रमितों की संख्या 2.67 लाख के पार पहुंच चुकी है. देश में रोजाना लगभग 10 हजार संक्रमित मिल रहे हैं. भारत और ब्राजील में इसकी गति बहुत तेज रही है. सबसे ज्यादा चिंता भारत की है, जहां दो सप्ताह पहले ब्राजील से पीछे रहने के बाद इस सप्ताह नए संक्रमण की दर उससे भी आगे निकल गई है. एक रिसर्च के मुताबिक, फिलहाल इस जानलेवा महामारी से वैश्विक स्तर पर 71,38,885 लोग पीड़ित हो चुके हैं. सबसे ज्यादा पीड़ित देशों में अब भी अमेरिका पहले नंबर पर है, जहां 20 लाख से ज्यादा मामले मिल चुके हैं.
दैनिक भारतीय मीडिया न्यूज़ (Daily Bhartiya Media News) : 10-June-2020
दिल्ली : इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने कोरोना मरीजों के लिए तैयार की गई सैफई चिकित्सा विवि की राजनिर्वाण बटी को बनाने की हरी झंडी दे दी है. एलोपैथ और आयुर्वेद के घटक से तैयार इस एलोवैदिक बटी का कोरोना के गंभीर मरीजों पर प्रयोग सफल रहा है. (#Corona_10June2020_Update)
दिल्ली : कोरोना पॉल्यूशन / इस्तेमाल किए मास्क-ग्लव्स, पीपीई और सैनिटाइजर्स की बोतलों का कचरा समुद्र में पहुंचा. लॉकडाउन के कारण हवा-पानी तो कुछ हद तक साफ हो गया, लेकिन कोरोना से बचने की शर्त पर हम इंसान अपनी गंदी हरकतों से नदी-तालाबों और समुद्रों के लिए नया खतरा पैदा कर रहे हैं. महामारी के बीच सिंगल यूज मास्क, पीपीई, ग्लव्स और सैनेटाइजर की खपत रिकॉर्ड तोड़ रही है. लेकिन, इस्तेमाल के बाद लोग इन्हें ठीक से डस्टबिन में डिस्पोज ऑफ न करके, कहीं भी फेंक दे रहे हैं.
दिल्ली : दिल्ली में बुधवार 10 जून से शराब सस्ती हो गयी है. दिल्ली सरकार ने शराब पर लगाया गया 70 फीसदी कोरोना सेस वापस ले लिया है. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने शराब पर 5 फीसदी वैट बढ़ा दिया है. शराब के दाम पर अब 25 फीसदी वैट लगेगा. अब तक दिल्ली में शराब पर 20 फीसदी वैट लागू होता था. दिल्ली सरकार ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है.
दिल्ली: बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. हमारे सहयोगी चैनल ईटी नाऊ के अनुसार, मंगलवार को दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों को इलाज के लिए दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मां-बेटे को गले में खराश और बुखार की शिकायत थी. उसके बाद दोनों को मैक्स में भर्ती कराया गया था.
दिल्ली: ब्रिटिश पेट्रोलियम (बीपी) 15 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करेगी. फिलहाल कंपनी में कुल 70000 कर्मचारी हैं. बीपी दुनिया की छठी सबसे बड़ी तेल और गैस की कंपनी है. कोरोना की महामारी के चलते तेल की मांग में कमी आई है.
मुंबई: आने वाले दिनों में आपकी रसोई का बजट बिगड़ सकता है. केंद्र सरकार खाद्य तेल पर आयात शुल्क बढ़ाने पर विचार कर रही है. सरकार का मकसद आयात शुल्क में बढ़ोतरी कर देश में तिलहन के उत्पादन को बढ़ावा देना है. सरकार तेल के मामले में देश को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है. केंद्र सरकार के दो और उद्योग के दो सूत्रों ने समाचार एजेंसी रायटर्स को यह जानकारी दी है.
मुंबई: प्रवासी श्रमिकों को उनके घर पहुंचने में मदद करने को लेकर सुर्खियों में आए अभिनेता सोनू सूद ने उन सभी आरोपों को खारिज कर दिया कि वह राजनीति में आना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि “मुझे राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है”. मैं श्रमिकों के प्रति प्यार के कारण ऐसा कर रहा हूं.
मुंबई: बॉलीवुड के बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर रही दिशा सालिआन ने इमारत से कूदकर जान दे दी है. जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही हैं. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. हालांकि अभी पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. पुलिस ने दिशा के माता-पिता का बयान दर्ज कर लिया है. जबकि उनके मंगेतर का बयान दर्ज किया जाना बाकी है.