दैनिक भारतीय मीडिया न्यूज़ (Daily Bhartiya Media News) : 12-June-2020
कोरोना अपडेट भारत : कन्फर्म कैसेस : 2,86,579, स्वस्थ हुए मरीज : 1,41,029, मृत्यु : 8,102
दिल्ली: कोरोना वायरस (coronavirus) के मामलों के हिसाब से भारत ने गुरुवार को ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया. भारत अब दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश बन गया. एक दिन में भारत ने स्पेन और ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है. भारत में लगातार सात दिनों से 9,500 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. एक दिन में मृतक संख्या भी पहली बार 300 के पार पहुंची है.
काठमांडू: सीमा विवाद के बाद अब नेपाल ने अब कोरोना वायरस को लेकर भारत पर आरोप लगाया है. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने बुधवार को कहा है कि नेपाल में 85 फीसदी कोरोना वायरस के मामले भारत से आए हैं.
वाशिंगटन : दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका को कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. महामारी के कारण अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा है. विश्लेषकों के अनुसार, कोरोना की वजह से अमेरिका में अब तक 4 करोड़ 42 लाख लोगों (44.2 मिलियन) की नौकरी जा चुकी है.
दिल्ली: सूत्रों के हवाले से चीन ने न केवल लद्दाख बल्कि हिमाचल, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल में भी एलएसी पर सैनिकों और हथियारों की तैनाती बढ़ाई है. ऐसे में किसी गड़बड़ी की आशंका से बचने के लिए भारत ने भी एलएसी के अग्रिम मोर्चे पर सैन्य तैनाती बढ़ा दी है.
दिल्ली: भारत ने सीमा पर चीन की किसी भी हरकत का जवाब देने के लिए होवित्जर तोप सहित अन्य बड़े हथियार तैनात किए हैं. चीन ने एलएसी पर जैसे ही सैन्य संसाधनों के लिए निर्माण शुरू किया.
दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट आज प्राइवेट कंपनियों द्वारा दायर की गई कई याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाएगी. इन याचिकाओं में कंपनियों ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें कहा गया था कि कंपनियों को 54 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान अपने कर्मचारियों को पूरी तनख्वाह देनी होगी.
दैनिक भारतीय मीडिया न्यूज़ (Daily Bhartiya Media News) : 12-June-2020
दिल्ली: दक्षिण पश्चिम मानसून ने इस बार समय से एक सप्ताह पहले ही महाराष्ट्र, गोवा और ओडिशा में दस्तक दे दी है. गुरुवार को इन राज्यों के तटीय इलाकों में मानसूनी बारिश ने जमकर भिगोया. भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि मानसून के अगले दो दिन में पूरी गति पकड़ते हुए आगे बढ़ जाने की संभावना है.
मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को जल्द कराने के संकेत दिए हैं. उन्होंने गुरुवार को कहा कि आईपीएल के लिए सभी संभावित विकल्पों पर चर्चा की जा रही है. टूर्नामेंट को बगैर दर्शकों के भी कराया जा सकता है.
दिल्ली: कोरोनावायरस को रोकने के लिए लागू लाॅकडाउन में जहां एक तरफ 5 रुपए में बिकने वाले पारले-जी बिस्किट की रिकाॅर्ड तोड़ बिक्री हुई है. वहीं, दूसरी तरफ मैगी नूडल्स की भी भारी डिमांड रही है. लॉकडाउन के दौरान मैगी की बिक्री में 25 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
दिल्ली: अगर आप ट्विटर पर किसी पोस्ट या आर्टिकल को शेयर करते हैं यानि Retweet करते हैं, तो ट्विटर आपको उस पोस्ट को शेयर करने से पहले पढ़ने को कह सकती है. यानी कि किसी भी पोस्ट को शेयर करने से पहले ट्विटर आपको उसे पढ़ने के लिए विकल्प देगा.
हरिद्वार: रामदेव बाबा ने दावा है कि, जब कोरोना वायरस शरीर में प्रवेश करता है तो वह पूरे सिस्टम का संतुलन बिगाड़ देता है.गिलोय लोगों को संक्रमित करने वाले इस वायरस की चेन को तोड़ने में 100 फीसदी कारगर है. बाबा रामदेव के अनुसार, गिलोय और अवश्गंधा को पहले ही संक्रमित मरीजों को दिया गया है. इसके साथ मरीज के ठीक होने की रफ्तार 100 फीसदी बढ़ जाती है. जबकि मौत की आशंका शून्य हो जाती है.
दिल्ली: देशव्यापी लॉकडाउन के कारण काफी नुकसान झेलने के बाद कई कंपनियों ने अपने ऑफिस का किराया कम करने की कोशिश शुरू कर दी है.कंपनियों के अधिकारियों और रियल एस्टेट डेवलपर्स के मुताबिक कंपनियां अपने किराए में औसतन एक तिहाई की कमी करना चाह रही हैं.
दिल्ली: जॉनसन एंड जॉनसन अपनी संभावित COVID-19 वैक्सीन का अगले महीने के अंत तक इंसानों पर परीक्षण शुरू कर देगी. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने वैक्सीन बनाने के लिए अमेरिकी सरकार के साथ पहले ही सौदा कर लिया है. सौदे के मुताबिक, कंपनी 2021 तक 100 करोड़ वैक्सीन बनाएगी.
दिल्ली: पिछले तीन महीनों से बॉलीवुड में फिल्मों की शूटिंग बंद है. लेकिन निर्देशक संजय गुप्ता की फिल्म ‘मुंबई सागा’ की शूटिंग जल्द ही जॉन अब्राहम John Abraham शुरू कर देंगे.