दैनिक भारतीय मीडिया न्यूज़ (Daily Bhartiya Media News) : 14-June-2020
कोरोना अपडेट भारत : कन्फर्म कैसेस : 3,20,922 स्वस्थ हुए मरीज : 1,62,379, मृत्यु : 9,195
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में रविवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं. वह खुद के घर में फांसी के फंदे से लटके हुए पाए गए. घर पर काम करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को जानकारी दी और बांद्रा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सुशांत के निधन की खबर सुनकर हर कोई स्तब्ध है.
दिल्ली: देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में फिर बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटों में 11,929 नए केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 311 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है. मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9195 हो गया है. मरीजों के ठीक होने की दर पहली बार 50% से ज्यादा हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कुल 3,20,922 कोरोना मामलों में हैं जिसमें 1,49,348 एक्टिव केस हैं. राहत की बात यह है कि ठी होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है. अब तक 1,62,379 डिस्चार्ज हो चुके हैं.
दिल्ली: कोरोना संकट के बीच आम आदमी पर महंगाई की मार जारी है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. देश की सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रविवार को लगातार 8वें भी दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है. पेट्रोल के दाम 62 पैसे और डीजल के दाम 64 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं. ये बढ़ोतरी ऐसे समय हो रही है जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है.
दैनिक भारतीय मीडिया न्यूज़ (Daily Bhartiya Media News) : 14-June-2020
दिल्ली: हर घंटे 3 की मौत व करीब 90 नए केस, लगातार बिगड़ रहे कोरोना को लेकर हालात. कोरोना के लगातार बिगड़ते हालात को लेकर गृहमंत्री अमित शाह और दिल्ली सीएम केजरीवाल की बैठक.
कश्मीर : राजनाथ सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर की तस्वीर इतनी बदल जाएगी कि POK के लोग भी सोचेंगे कि अगर हम भारत में होते तो हमारे दिन भी बदल गए होते. आने वाले दिनों में POK के लोग भी भारत का हिस्सा बनना चाहेंगे. पहले सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर के लिए जो पैसे भेजे जाते थे, वो कहां जाते थे? किसी को नहीं पता. ऐसा करने वाले लोग कई बार पाकिस्तान की वकालत करते नजर आते थे. लेकिन अब उनकी कमर पूरी तरह टूट चुकी है. हमारी सरकार ने लोकतांत्रिक राज व्यवस्था को मजबूती दी है.
बीजिंग: चीन के वुहान शहर से फैली कोरोना वायरस की महामारी को नियंत्रण में करने के बाद से यहां पहली बार सबसे अधिक 66 नए मामले सामने आए है. इसके बाद अधिकारी राजधानी बीजिंग में कोविड-19 पर लगाम लगाने के लिए ‘युद्ध स्तर’ पर तैयारियों में जुट गए हैं.
दिल्ली: भारत ने नेपाल के नए नक्शे पर कहा है कि यह तथ्यों पर आधारित नहीं है, इसलिए हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते. शनिवार को नेपाल द्वारा नये मानचित्र में बदलाव करने और कुछ भारतीय क्षेत्र को शामिल करने से जुड़े संविधान संशोधन विधेयक को संसद के निचले सदन द्वारा पारित किए जाने पर भारत ने यह प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
पाकिस्तान : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और क्रिकेटर शाहीद अफरीदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी जानकारी अफरीदी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी. बूम-बूम के नाम से मशहूर अफरीदी अपनी फाउंडेशन के साथ मिलकर लोगों की मदद कर रहे थे, मगर अब वे खुद ही कोरोना से संक्रमित हो गए हैं.
मुंबई : “दिया और बाती हम” की एक्ट्रेस दिपिका सिंह की माताजी भी कोरोना से संक्रमित निकलीं. इस बात का जानकारी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए दी. लेकिन अभी तक उन्हें किसी भी अस्पताल में भर्ती नहीं करवाया गया है, जिसके कारण एक्ट्रेस दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मदद की गुहार लगा रही हैं.