तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का प्रमुख मुल्ला फज़ल उल्लाह – ड्रोन हमले में मारा गया (Fazal Ullah killed in drone strikes).
वाशिंगटन: अमेरिका के सेना के अधिकारियो ने “वॉयस ऑफ अमेरिका” को यह सुचना देते हुए कहा है. कि, USA द्वारा कीये गए ड्रोन हमले में कुख्यात आतंकी, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का प्रमुख “फज़ल उल्लाह” को मार दिया गया है(मुल्ला फज़ल उल्लाह).
सेना के कर्नल “मार्टिन” ने VOA को सुचना दी की 13 जून को कुनार इलाके में आतंकविरोधी कार्यवाही हुई जो की अफगानिस्तान – पाकिस्तान की सीमा से बहुत ही नजदीक है.सेना अधिकारियो ने बतया की “फज़ल उल्लाह” कई हमले करवाने के पीछे था. उसने पेशावर में आर्मी पब्लिक स्कूल में दिसम्बर 2014 में हमला किया था. जिसमे 130 बच्चो की मौत हो गयी थी.
“फज़ल उल्लाह” पर था $ 5 मिलियन का इनाम था.
ये न्यूयॉर्क के टाइम्स स्कवेयर पर हुए बम हमले में भी शामिल था.
ये न्यूयॉर्क के टाइम्स स्कवेयर पर हुए बम हमले में भी शामिल था. पाक के सैकड़ो स्कूल इसने तबाह किये थे. यह शरियत के नाम पर फिल्म, म्यूजिक, और तफरीह तक पर इसने पाबन्दी लगा रखी थी. ये आतंकी “मुल्ला रेडियो” से जहर उगलता था. और यह महिलाओ के, बाहर निकलने, उनकी तालीम और काम-काज करने के खिलाफ था.
इधर पाकिस्तान की एक वेबसाइट पर हमने बड़ी हास्यास्पद हैडलाइन पड़ी: “पाक सेना द्वारा मुल्ला फज़ल उल्लाह की हत्या”. यह रहा उस वेबसाइट की स्क्रीनशॉट:
