FIFA WC-2018: फ्रांस की जीत, ऑस्ट्रेलिया को दी 2-1 से मात
रशिया ( कजान ): फीफा वर्ल्डकप 2018 में शनिवार को हुए मुकाबले में फ्रांस ने अपनी शुरुआत जीत से की है. यहाँ कजान एरीना स्टेडियम में उसने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से रौंद दिया है. और अपनी इस विश्वकप की पहली जीत दर्ज की है. अंतिम दस मिनिट काफी रोमांचित रहे, पॉल पोग्बा के अद्भुत गोल ने ऑस्ट्रेलिया को बाहर का रास्ता दिखाया.फ्रांस की मजबूत युवा टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम कम दमख़म दिखा पाई. हालाँकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाडियो ने भी पूरा ज़ोर लगाया जिससे मैच काफी टक्कर का साबित हुआ. (FIFA WC-2018)
फ्रांस की टीम की सबसे बड़ी मदद टेक्नोलॉजी ने की
फ्रांस की टीम की सबसे बड़ी मदद टेक्नोलॉजी ने की जिस की सहायता से उन्होंने 2-1 के बढ़त हासिल की. 81 वे मिनट में पॉल ने एक गोल की कोशिश की जिसे ऑस्ट्रेलिया के गोलकीपर मैथ्यू ने रोका पर वो उस समय गूल पोस्ट की सीमा के अन्दर खड़े थे. रेफरी ने इसे गोल-लाइन मोनिटर से जाँचने के बाद इसको गोल करार दिया.