आधार कार्ड पर सरकार का बड़ा फैसला – Virtual ID पर जोर.
नई दिल्ली : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण अर्थात UIDAI द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है. जिसमे आधार कार्ड में कुछ बदलाव किये जाने को लेकर निर्णय लिया गया है. आधार के डाटा लीक होने जैसी खबरों और उसके दुरपयोग की खबरों के बाद भारत सरकार ने आधार वर्चुअल आईडी के इस्तेमाल की बात कही है. ये नया फीचर आधार कार्ड के डेटा की सुरक्षा बढाने की और एक नया प्रयास है. ( UIDAI Aadhar Card Virtual ID )
इसके बाद आम जनता के मन में बहुत सारे सवालों की बाढ़ आ जाएगी. जैसेकि :
- ये वर्चुअल आईडी क्या होता है?.
- आम जनता उसका उपयोग कैसे करेगी?.
- इससे फायदा क्या होगा?.
- क्या ये सरकार द्वारा फिर कोई नई मुसीबत जनता को दी जा रही है?.
- क्या ये वाकई असरदायक होगा?.
ऐसे कई प्रश्न इसके बाद आमजन के मन में आयेगे.
सबसे पहले यह जानते है की वर्चुअल आईडी यानि VID होता क्या है. ( What is Virtual ID ) ?.
आधार वर्चुअल आईडी : यह आधार का एक क्लोन होगा. जी हां क्लोन अर्थात प्रतिरूपण मतलब जिसकी रचना परस्पर समान हो. चुकि आधार कार्ड में 12 अंक होते है जिसका क्लोन भी अंको में ही होगा पर वो 16 अंक का होगे. और यह ठीक उसी तरह काम करेगा जैसे की आधार कार्ड का नंबर करता है. अगर कही आपसे आधार कार्ड माँगा जाये तो आप वहा यह 16 अंको का नंबर दे सकते है.
Virtual ID 16 अंको का होगा. और उसकी वैलिडिटी 1 दिन होगी.
यह नंबर जनरेट करने की पात्रता सिर्फ आधार कार्ड होल्डर को ही होगी. यह आईडी कई बार जनरेट हो सकता है जोकि एक दिन की समयावधि के लिए वैलिड रहेगा. अभी यह सुविधा में इसकी वैलिडिटी 1 दिन की दी गयी है.
यह नंबर जनरेट की सुविधा 1 जुलाई 2018 से UIDAI के पोर्टल से चालू हो जाएगी और अनिवार्य भी.
कैसे जनरेट करे VID ( How to generate virtual ID ) ?
यह आईडी UIDAI के पोर्टल से सीधा जनरेट किया जा सकता है. यह रही VID जनरेट करने की पूरी प्रक्रिया:
- UIDAI की वेबसाइट पर जाये : https://www.uidai.gov.in/
- जहा आप आधार ऑनलाइन सर्विसेज के तीसरे कॉलम “आधार सर्विसेज” में से वर्चुअल आईडी (VID) जनरेटर पर क्लिक करे.
- फिर एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप अपना आधार कार्ड नंबर डालिए. फिर केपचा बॉक्स में बना सिक्यूरिटी नंबर डाले. और सेंड OTP पर क्लिक करे.
- आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा जिसे आप OTP के रिक्त स्थान में डाले.
- उसके बाद “Generate VID” का आप्शन चुने.
- अब यह VID आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आजायेगा.
- यह VID 16 अंको का होगा जोकि 24 घंटो के लिए मान्य होगा.
आपकी सुविधा के लिए हमने 2 तस्वीरे दी है.
पहली तस्वीर:

दूसरी तस्वीर:

क्या फायदा होगा VID का ( What is the advantage of VID ) ?
- आपको वेरिफिकेशन के लिए सीधे तौर पर आधार कार्ड का नंबर नहीं देना होगा.
- VID से कई चीजों का वेरिफिकेशन हो पायेगा.
- आपका 12 अंको का आधार कार्ड नंबर एक दूसरे 16 अंको के नंबर से मास्क रहेगा. और ये नंबर आप कितनी बार भी जनरेट करेगे हमेशा नया होगा.
- वैद्यता समाप्त होते ही आटोमेटिक पुराना VID कैंसिल हो जायेगा.
UIDAI के कथन के अनुसार ओर कोई कंपनी या एजेंसी आधार कार्ड होल्डर की VID को जनरेट करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.