अगर BJP साथ देतो मै खुद करूंगा प्रचार 2019 के चुनाव में
नई दिल्ली : जी हा आपने सही सुना, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता केजरीवाल ने बयान दिया है. कि वो खुद BJP का चुनाव प्रचार करेगे, 2019 के चुनाव में पर बस उनकी यह शर्त है. कि दिल्ली को केंद्र सरकार जल्दी से जल्दी पूर्ण राज्य का दर्जा दे. इस मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने एक अभियान भी शुरू किया है. जोकि 1 जुलाई को संपन्न होगा.
यह बात अरविन्द केजरीवाल ने विधानसभा में कही और एक प्रस्ताव भी रखा. जिसे विधानसभा में स्वीकार भी गया. दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी जगह-जगह जाकर सभाएं कर रही है. अरविंद केजरीवाल ने लगभग 300 स्थानों पर जनसभाये करने का निर्णय लिया है. अभियान की शुरूआत बीते रविवार को अपने आवास पर सभी नेताओं और विधायकों को संबोधित करने के दौरान की.
AAP पार्टी ने नारा भी दिया है – “LG दिल्ली छोड़ो”
दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए AAP पार्टी ने नारा भी दिया है. – “LG दिल्ली छोड़ो” . दिल्ली के मुख्यमंत्री इस वक़्त की तुलना ब्रिटिश शासन काल के “भारत छोड़ो आंदोलन” से की है. और वो यही नहीं रुके उन्होंने दिल्ली के उप-राज्यपाल को LG वायसराय भी कह डाला.
दिल्ली पूर्ण राज्य अभियान
दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने की मांग को लेकर शुरू किए गए अभियान के तहत ‘AAP पार्टी’ के नेता, विधायक और कार्यकर्ता पहले चरण में 17 जून से 24 जून तक राष्ट्रीय राजधानी में 300 जगहों पर सभाएं करेंगे. वही दूसरे चरण में 1 जुलाई को इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित करने की योजना बनाई जाएगी है. जहां आगे की रणनीति क्या होगी इस पर फैसला किया जाएगा.
वैसे तो अरविन्द केजरीवाल BJP के विरोध में अधिक्तर यह बयान देते है. कि BJP हमे काम नहीं करने देती है और केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली सरकार के काम और निर्णयों में वो रोड़े अटकाती रहती. अगर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलता है तो केंद्र सरकार का सीधा दखल बंद हो जायेगा. क्योंकी दिल्ली के बहुत सारे निर्णय अभी केंद्र सरकार पर निर्भर करते है.