पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ 3 आतंकियों की मौत – Jammu & kashmir Pulwama Encounter
जम्मू: कश्मीर से 40 किलोमीटर के फासले पर पुलवामा जिले में शुक्रवार को आतंकियों और सेना के बीच जमकर गोलीबारी हुई. और इस मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए. सबसे पहले सेना द्वारा इस इलाके की घेराबंदी की गयी. और फिर सर्च ऑपरेशन करके आतंकियों को मारा गया. पुलिस और सेना दोनों ही इस ऑपरेशन में शामिल थी.जब सेना अपनी कार्यवाही करने वहा पहुची तो वहा के स्थानीय लोगो द्वारा सेना पर पथराव चालू कर दिया गया. जिससे सेना की कार्यवाही बाधित हो रही थी ( Jammu & kashmir Pulwama Encounter ).
इन घटनाओ से साफ़ तौर पर पता चलता है. कि वहा के स्थानीय नागरिक सिर्फ और सिर्फ आतंकियों का साथ देते है. बल्कि आतंकवादी बनते भी है. इसलिए फिर सेना को गोली चलानी पड़ी जिसमे एक आतंकी समर्थक नागरिक मारा गया. और 8 अन्य आतंकी समर्थक लोग घायल हो गए.
जिस आतंकी समर्थक नागरिक को गोली लगी उसका नाम रउफ अहमद है.
जिस आतंकी समर्थक नागरिक को गोली लगी उसका नाम रउफ अहमद है. जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी. थमुना गांव में सुरक्षाबलों के अभियान के दौरान पत्थरबाज प्रदर्शनकारी की भीड़ सुरक्षाबलों से भिड़ गई. इसमे यह नागरिक आतंकवादियों का समर्थन करते नज़र आये. इसी दौरान किसी भी अफवाह को बढावा ना मिले इसलिए यह पर सारी इन्टरनेट सेवाए बंद कर दी गयी है.
इस ऑपरेशन में लगभग 2 घंटे तक फायरिंग चली और इस इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
इस ऑपरेशन में लगभग 2 घंटे तक फायरिंग चली. और इस इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. मारे गए 3 आतंकवादी स्थानीय है मतलब साफ़ है. उस जगह बने हर घर में लगभग एक आतंकी है. सेना और पुलिस के द्वारा इलाके में सर्चिंग जारी है.
इस खबर पर अभी सेना की तरफ से पूरा नहीं बताया गया है कि इस एनकाउंटर में कोई हिटलिस्ट वाला आतंकी है या नहीं. कुछ समय पहले सेना ने 21 आतंकवादियों की हिटलिस्ट तैयार की थी. इस एनकाउंटर से ही कुछ दिन पहले अनंतनाग में एनकाउंटर सेना द्वारा किया गया था जिसमे मरने वालो में 1 हिटलिस्ट A++ श्रेंणि का आतंकी था.
#Visuals from Pulwama: Encounter between security forces still underway. Three local terrorists have been killed in the encounter. #JammuAndKashmir (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/3FAIU73jF8
— ANI (@ANI) June 29, 2018