‘मणिकर्णिका’ में दमदार लुक में दिखीं कंगना रनौत -Kangana Ranaut seen in a strong look in ‘Manikarnika’
इंदौर : आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित मूवी “मणिकर्णिका: द क़्वीन ऑफ झांसी” का पोस्टर रिलीज़ हुआ है.
इस पोस्टर में कंगना के लुक बहुत ही जबरदस्त है. इस पोस्टर में कंगना को घोड़े पर सवार , बेटे को पीठ पर बांधे और तलवार चलाते दिखाया है. हालांकि फिल्म को अप्रैल माह में रिलीज़ होना था. किन्तु पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा ना होने से इस फिल्म में देरी हुई. (Kangana Ranaut seen in a strong look in ‘Manikarnika’)
क्या खास तैयारी करनी पड़ी इस फिल्म के लिए कंगना को :
कंगना ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है वे कुछ सीन्स की शूटिंग के दौरान घायल भी हो गयी थी. उन्होंने खास इस मूवी के लिए घुड़सवारी और तलवार चलना सीखा। बाद में इसका उन्हें शूटिंग के वक़्त इसका अभ्यास भी करना पड़ा.
कौन है और सहकलाकार :
फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अंकिता लोखंडे, सोनू सूद, अतुल कुलकर्णी और जिशु सेनगुप्ता जैसे सितारे भी अहम किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन क्रिश ने किया है. और कहानी लिखी है केवी विजयेंद्र द्वारा लिखी गई है.
‘मणिकर्णिका’ का पहला पोस्टर (First Poster of Manikarnika)
#Manikarnika – the queen of Jhansi pic.twitter.com/wHVABD4sCH
— Krish Jagarlamudi (@DirKrish) August 15, 2018