सट्टे का दांव – कर्नाटका चुनाव में देगा किसका साथ
15 मई को कर्नाटक चुनाव के नतीजे आने हैं. लेकिन, नतीजों से ठीक पहले ही सट्टा बाजार में गर्मी बढ़ गई है. सटोरियों ने बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी बताते हुए उसकी जीत पर बड़ा दांव खेला है.
कर्नाटक विधानसभा की 222 सीटों पर शनिवार को वोट डाले गए थे. वोटिंग के बाद आए सभी एग्जिट पोल में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना है, सटोरियों का ये कहना है की बीजेपी ही सब से बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी|
सटोरियों के मार्किट विश्लेषण कुछ इस प्रकार है:
BJP : 94-98 सीट
कांग्रेस : 85-87 सीट
सट्टा बाज़ार में बिड प्राइस ९६/८५ और लगाई जाने वाली कीमत ९८/८७ है| कर्नाटक चुनाव एग्जिट पोल्स कांग्रेस के लिए एक और निरशा लाये है|
वैसे देखा जाये तो सट्टा लगाना गैर-कानूनी है लेकिन फिर कोई कानून को ताक पर रख कर सट्टा लगता है तो वो माला-माल हो सकता है| कर्नाटक चुनाव सट्टा का सीधा हिसाब है अगर आप २२२ सीटो वाली कर्नाटक विधानसभा पर १२५ के सेगमेंट पर दांव खेलते है और आपका अनुमान सही निकलता है तो आप ५ लाख जीत सकते है किन्तु सट्टा बाजार को एग्जिट पोल ने प्रभावित कर दिया है और अब ये रकम घट 3 लाख रह गयी|
सट्टा बाज़ार वैसे तो पूरा गैर कानूनी है पर लोग शॉर्टकट से जल्दी पैसा बनाने के लिए अक्सर ये तरीका आजमाते है और अपना पूरा पैसा गँवा देते है| इसमे आप कोई कानूनी मदद भी नहीं ले पायेगे इसलिए यह बुरी लत भी है|
ये वेबसाइट देती हैं मौका: लैडब्रोक्स, रॉयल पांडा और नेटबेट जैसी वेबसाइट्स सट्टा बाजार में पैसा लगाने का मौका देती हैं. डोमेस्टिक फर्म के एक वेल्थ मैनेजर के मुताबिक, ‘कभी-कभी क्लाइंट ऐसे अवसरों का फायदा उठाने के लिए अपने निजी बैंकरों से संपर्क करते हैं. हालांकि, सट्टा बाजार में विवाद होने पर पैसे गंवाने का जोखिम ज्यादा होता है, क्योंकि ऐसे मामलों में आप कानूनी सहायता नहीं ले सकते हैं.