650 Views
कोटक और ICICI बैंक व्हाट्सएप पर बैंकिंग की सुविधा प्रदान करेगा
मुंबई: कोटक महिंद्रा बैंक ने घोषणा की है कि वह WhatsApp पर अपनी बैंकिंग सर्विसेज जल्द ही लॉन्च करेगा. बैंकिंग सर्विसेज को अभी पायलट बेसिस पर लॉन्च किया जाएगा. ऑनलाइन मूवी टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म BookmyShow अपनी सर्विसेज देने के लिए पहले से WhatsApp का इस्तेमाल कर रहा है.
कोटक महिंद्रा ने पायलट प्लान में कुछ बैंकिंग सर्विसेज दी है:
- बैंक के कस्टमर बैंक के वैरिफाइड WhatsApp नंबर का इस्तेमाल कर पायेगे.
- PAN, मोबाइल नंबर, आधार नंबर अपडेट करा सकेंगे.
- पासबुक को एक्टिवेट और डीएक्टिवेट करा सकेंगे.
WhatsApp ने तीन बैंकों के साथ साझेदारी भी की है – Kotak Mahindra Bank, Axis Bank और ICICI Bank
Axis Bank और ICICI बैंक ने इस प्लेटफॉर्म के जरिए बैंकिंग सर्विसेज के लिए आपसी साझेदारी की है. WhatsApp ने ICICI बैंक की बैंकिंग सर्विस लॉन्च करने के अभी कोई तारीख निर्धारित नहीं करी है.
WhatsApp भारत में अपना बैंकिंग – पेमेंट एप्लीकेशन लॉन्च करने के फर्स्ट फेज में है. इसके लिए, WhatsApp ने तीन बैंकों के साथ साझेदारी भी की है.