कान्स-2018 : कान्स के रेड कारपेट पर हॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिस्टन स्टीवर्ट वॉक करी परन्तु उन्होंने इस दौरान अपने फुटवेयर उतार दिए और नंगे पैर ही रेड कारपेट पर चलने लगी। क्रिस्टन ने कान्स की “No Flats Policy” का विरोध किया.

हम आपको बताते है की क्या होती है “No Flats Policy” : इसका मतलब यह होता है कि कोई भी “फ्लैट फुटवियर” [समतल तलवा] पहन कर नहीं आ सकता. ये अजीब नियम के विरोध में कई एक्क्ट्रेसेस आई है.
कान्स के इस नियम को कई बड़े सितारे बकवास बता चुके हैं। क्रिस्टन के द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस नियम का विरोध भी किया और वे रेड कारपेट पर हील्स को निकालकर नंगे पैर चली।
क्रिस्टन से पहले हॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस “Julia Roberts” 69वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर नंगे पांव देखी गईं थीं।
