मध्यप्रदेश चुनाव – कांग्रेस नेता संजीव सक्सेना लड़ेगे निर्दलीय उम्मीदवार बनकर
इंदौर: मध्यप्रदेश में ज्यो-ज्यो चुनाव की तारीख पास आती जा रही है. त्यों-त्यों विधानसभा सीटो की टिकटो के लिए रस्साकशी बढती जारी है. नेताओ को टिकट ना मिलना और राजनैतिक पार्टियों पर वादा खिलाफी का आरोप प्रत्यारोप तो लगभग हर चुनाव में होता है. परन्तु इस बार मध्यप्रदेश का चुनाव कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए ही बहुत मत्वपूर्ण हैं. (कांग्रेस नेता संजीव सक्सेना लड़ेगे निर्दलीय उम्मीदवार बनकर)
एक तरफ बीजेपी को 15 साल का हिसाब किताब हे, वही दूसरी ओर कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए एडी चोटी का जोर लगा दिया है. उलटफेरो और टिकट ना मिलने से दोनों पार्टियों के नेता या तो दल बदल रहे या फिर निर्दलीय खड़े होकर दोनों पार्टियों को अपना दम दिखायेगे. हाल ही में MP चुनाव के ड्रामे में नया मोड़ आया की कांग्रेस के नेता प्रेमचंद गुड्डू और उनके सुपुत्र ने बीजेपी ज्वाइन की. वही दूसरी तरफ संजय सिंह जोकि प्रदेश मुख्यमंत्री के रिश्तेदार है, उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की.
दीपावली पर कांग्रेस की जो लिस्ट थी उसमे भोपाल के एक और कांग्रेस नेता संजीव सक्सेना का नाम नहीं था. जिससे उन्होंने निर्दलीय उमीदवार बनकर इस चुनाव में लड़ने का फैसला लिया है.

संजीव सक्सेना ने यह बयान दिग्विजय सिंह से मिलने के बाद दिया:
उन्होंने यह भी कहा कि वे पूर्णतया निर्दोष है और उन्हें ठगा जा रहा है. उन्हें देश की न्याय व्यस्था पर सम्पूर्ण भरोसा है.
उन्होंने कहा कि उन्हें जरुरत मंद लोगो के लिए काम करना है.
वे भोपाल में कई सामाजिक कार्यो से जुड़े जिससे उनकी आम जन में जमीन स्तर की पकड़ काफी मजबूत है.
अब देखते है MP का चुनावी संग्राम क्या मोड़ लेगा.