भोपाल में मेडिकल के छात्र ने की आत्महत्या – रैगिंग से था परेशान
भोपाल: भोपाल के LNCT कॉलेज में पढने वाले MBBS के छात्र ने रैगिंग से परेशान होकर आत्म्हत्या का कदम उठा लिया. बताया जा रहा है कि छात्र मंगलवार की रात को ही भोपाल से अपने घर बैतूल लौटा था. वहा यश अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ गया जो को चंद्रशेखर वार्ड में स्थित है.वही पर यश ने फांसी लगाकर आत्म्हत्या कर ली.
कॉलेज के कुछ सीनियर छात्र-छात्राओ ने यश की रैगिंग ली और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया.
इस पुरे मामले पर यश के पिता का कहना है कि पिछले वर्ष उसे भोपाल लक्ष्मीनारायण कॉलेज में MBBS के लिए दाखिला करवाया था. जहा कॉलेज के कुछ सीनियर छात्र-छात्राओ ने यश की रैगिंग ली और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया. जिसकी शिकायत कॉलेज प्रबंधन को की जा चुकी थी पर उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की.

यश मूलतः बैतूल का निवासी था. उसपर रेगिंग के दौरान कई बार मार-पीट भी की गयी.
यश मूलतः बैतूल का निवासी था. उसने अभी फर्स्ट इयर को एग्जाम दिया था. सूत्रों की माने तो उसपर रेगिंग के दौरान कई बार मार-पीट भी की गयी.उसने कॉलेज की एंटी-रेगिंग कमिटी से भी इसकी शिकायत की पर किसी ने कोई कदम नहीं उठाया. फिर उसने इसकी शिकायत पुलिस से भी की पर उसे वहा भी निराशा हाथ लगी.
चोरी का झूठा आरोप भी लगाया था.
यश के पिता ने यह भी खुलासा किया कि उनके बेटे पर 10,000 रुपए की चोरी का झूठा आरोप भी लगाया था. जिससे वह मन ही मन काफी परेशान था. उसके पिता वो रुपए यश कुछ दिन पहले ही भेज दिए थे. उन्होंने उस छात्रा का नाम भी बतया “श्रुति शर्मा”.