झारखंड में नक्सलियों का हमला 6 जवान शहीद
रांचीः झारखण्ड के गडवा जिला के एक इलाके में मंगलवार रात को नक्सलियों से मुठभेड़ में बारूदी सुरंग के विस्फोट से 6 जवान शहीद हो गए. और अन्य जवान भी घायल हुए है. वहा के पुलिस DIG “विपुल शुक्ला” द्वारा बताया गया कि मंगलवार शाम को लातेहार के सीमा से जुड़े इलाके छिन्जो इलाके में कुछ नक्सलियों के छुपे होने की सुचना पुलिस को मिली थी ( Naxals attack in Jharkhand ).
झारखंड में नक्सलियों का हमला 6 जवान शहीद.
जब सुरक्षाबलों ने मौके पर पंहुच कर कार्यवाही की तो नक्सलियों द्वारा उनपर भारी गोलीबारी की गयी. और रास्ते में नक्सलियों द्वारा बिछाई गयी बारूदी सुरंग को उन्होंने विस्फोट कर दिया. जिससे सुरक्षाबल के 6 जवान शहीद हो गए और कई अन्य घायल है.पुलिस उपमहानिरीक्षक “विपुल शुक्ला” द्वारा यह भी बतया गया की मुठभेड़ अभी जारी है.
“विपुल शुक्ला” DIG पलामू झारखण्ड ने कहाकि:
“झारखंड के गरवा जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए एक लैंडमाइन विस्फोट में झारखंड जगुआर के पुलिसकर्मी शहीद हो गए और, 4 घायल हो गये.”
6 Jharkhand Jaguar personnel killed, 4 injured in a landmine blast triggered by Naxals in Jharkhand’s Garwa district: Vipul Shukla, DIG Palamu Range #Jharkhand pic.twitter.com/uG98kUf3JQ
— ANI (@ANI) June 26, 2018