साम्राज्ञी राज्यलक्ष्मी शाह – नेपाली फिल्म अभिनेत्री
इंदौर: वैसे तो हमारे भारत में कई खूबूसरत अभिनेत्रीया पर पडोसी मुल्को में भी कई हॉट और ख़ूबसूरत अभिनेत्रीया है. हमने पाकिस्तान और श्रीलंका की अभिनेत्रियों के बारे में तो हम काफी सुनते रहते. आज हम नेपाल की अभिनेत्री साम्राज्ञी राज्यलक्ष्मी शाह के फोटोज आपके साथ शेयर करेगे. और थोडा उनके बारे में बतायेगे भी.
नेपाली ऑन-स्क्रीन अभिनेत्री और मॉडल है.
साम्राज्ञी राज्य लक्ष्मी शाह, जिन्हें साम्राज्ञी आरएल शाह भी कहा जाता है, नेपाली ऑन-स्क्रीन अभिनेत्री और मॉडल है. साम्राज्ञी ने 2016 में अपने “भुवन केसी” की फिल्म “ड्रीम्स” में उन्होंने अपना फ़िल्मी सफ़र चालू किया. वह इस फिल्म में मुख्य कलाकार के तौर पर नज़र आई थी और उनके साथ इस फिल्म में मुख्य किरदार में अभिनेता अनमोल केसी भी थे.इनका जन्म 18 नवम्बर 1995 को काठमांडू, नेपाल में हुआ था.
पहली तस्वीर:

दूसरी तस्वीर:

तीसरी तस्वीर:

चौथी तस्वीर:

पांचवी तस्वीर:

छठी तस्वीर:

सातवी तस्वीर:

आठवी तस्वीर:
