परिवार की मुखिया की मौत पर मिलेगा 4 लाख का मुआवजा : शिवराज की बड़ी घोषणा
भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार परिवार की मुखिया की मौत पर चार लाख का मुआवजा देगी। इसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की.
भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान शिवराज ने कहा कि ‘अगर परिवार के मुखिया की 60 वर्ष की उम्र से पहले मौत होती है तो परिवार को दो लाख का मुआवजा दिया जाएगा. वहीं अगर परिवार के मुखिया की मौत सड़क हादसे में होती है तो चार लाख का मुआवजा दिया जाएगा.’
उन्होंने आगे कहा कि ‘गरीबों से अब 200 रुपये प्रति माह लिया जाएगा बिजली का बिल और इसके साथ ही गरीबों को पिछले बिजली के बिलों में छूट दी जाएगी.’
If head of a poor family dies before the age of 60 years, Rs 2 Lakh will be provided to the family. Rs 4 Lakh, in case of death in an accident, will be given to them: MP CM Shivraj Singh Chouhan in Bhopal pic.twitter.com/0TrOleLdBP
— ANI (@ANI) June 13, 2018
बता दें कि इस साल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में शिवराज द्वारा की गई यह घोषणाएं चुनाव से पहले भाजपा सरकार के लिए अहम साबित हो सकती हैं और वह भी ऐसे समय में जब भाजपा सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रही है.