जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन की रोक पर – सुप्रीम कोर्ट आज आएगा फैसला ( On the ban on Jantar-Mantar rally – Supreme court verdict will come today)
नई दिल्ली: दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर धरना – प्रदर्शन पर रोक के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला देगी. इसमे जस्टिस एके सिकरी और जस्टिस अशोक भूषण की पीठ शामिल है. जोकि करीब 10:30 बजे फैसला सुनाएगी. याचक मजदूर किसान शक्ति संगठन और अन्य लोगों ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगायी थी. और इजाजत मांगी थी शांतिपूर्ण तरीके से धरना-प्रदर्शन की. (Jantar-Mantar)
क्या है पूरा मामला?
2017 में NGT द्वारा जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी. उसी के साथ ही सेंट्रल दिल्ली में दिल्ली पुलिस की तरफ से धारा 144 हमेशा के लिए लगायी गयी है. इसमे याचिका-कर्ता द्वारा कहा गया है कि यह आम लोगो के मौलिक अधिकारों का हनन है. क्योकि संविधान इसकी इजाजत देता है की कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था शांतिपूर्ण तरीके से देश के किसी भी कौने में अपनी बात रख सकती है. ऐसे में लोगों के शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने के मौलिक अधिकार का उल्लंघन हो रहा है.
क्यों NGT ने धरने पर लगाई थी रोक?
NGT ने साल 2017 में जंतर मंतर क्षेत्र में सभी तरह के प्रदर्शन और धरनों पर रोक लगा दी थी.
NGT ने साल 2017 में जंतर मंतर क्षेत्र में सभी तरह के प्रदर्शन और धरनों पर रोक लगा दी थी. NGT का कहना था की यह गाय संरक्षण के नाम पर बैलगाड़ी लाने से बहुत मुश्किल होती थी. यह जगह प्रदर्शनकारियों के लिए जंग का मैदान बन गया था. आये दिन धरनों और प्रदर्शन के चलते आस-पास के क्षेत्र में गन्दगी बहुत ही ज्यादा फ़ैल रही थी.