हिंदुत्व को खुली चुनौती दिल्ली में होने जा रहा है अब तक का सबसे बड़ा धर्मान्तरण
इंदौर: दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में होने जा रहा है अभी तक का सबसे बड़ा धर्मान्तरण और इसकी साक्षी बनेगी खुद दिल्ली सरकार.
जी हा दोस्तों आपने सही सुना धर्मान्तरण का साक्षी बनाये जायगे बत्तोर चीफ गेस्ट बनकर आनेवाले उपमुख्यमंत्री “मनीष सिसोदिया”. दिल्ली के ताल-कटोरा स्टेडियम में 25-26 अगस्त को अभी तक सबसे बड़ा धर्मान्तरण कार्यक्रम रखा है. जिसमे करीब 10,000 से ज्यादा हिन्दुओ को इसाई धर्मं में लाया जायेगा. और इसी में चीफ गेस्ट बनेगे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री “मनीष सिसोदिया”. (Open Challenge to Hindutva in Delhi)
“फेमिली ऑफ लॉर्ड जीसस चर्च” अथवा FOJL यह संस्था धर्मांतरण कराने के लिए बदनाम रही है. और यह कार्यक्रम जिसमे धर्मान्तरण होगा वो भी यही आयोजित कर रही है.
इसका प्रमुख रामबाबू खुद ये दावा करता है कि उसने 10 लाख हिन्दुओ को इसाई बनया है. विवाद के बाद एनडीएमसी ने संस्था के कार्यक्रम की अनुमति वापस ले ली है. लेकिन आयोजकों ने एनडीएमसी के आदेश पर हाई कोर्ट से स्टे ले लिया.
कही ना कही यह चीज़ साफ कर देती है कि धर्म और राजनीती का साथ चोली-दामन की तरह है.
अगर ये धर्मपरिवर्तन का कार्यक्रम है तो इसमे दिल्ली सरकार का क्या काम?
क्या मुख्यमंत्री इसाई धर्मपरिवर्तन का खुले रूपसे समर्थन कर रहे है?
कौन है रामबाबू:
रामबाबू का काम है इसाई धर्म को फैलाना और दुसरे धर्मो के लोगो को इसाई में कन्वर्ट करना.
अब आप सोचेगे की नाम “रामबाबू” और धर्म इसाई ऐसा कैसे?
रामबाबू नाम रखने के पीछे इसकी सीधी सी मंशा होती है कम पढ़े लिखे लोगो को भ्रमित करना. इसका एक बेटा भी जिसका नाम अंकित है जोकि उसका यह बाकि काम देखता है.
हमारे देश में आर्टिकल – 25 के तहत किसी भी व्यक्ति को अपने धार्मिक सिधान्त मानने की पूरी आजादी है. परन्तु अगर कोई व्यक्ति झूठ बोलकर / भ्रम / लालच देकर या फिर जोर जबरदस्ती करके आपका धर्म बदलता है. तो उस पर IPC की धारा 420, 294, 463 के तहत कार्यवाही की जा सकती है.
रामबाबू भी कुछ इसी तरह से काम करता है. रामबाबू और उसका बेटा लोगो को कैंसर, पोलियो, शरीर की अपंगता और दूसरी ऐसी तमाम जानलेवा बीमारियां चमत्कार से ठीक करने का दावा करते हैं. फिर उन्हें ईसाई बना दिया जाता है. इनके कही फर्जी विडियो Youtube और Facebook पर मौजूद है.
हमारी जनता से यही अपील है कि आप जो भी धर्म माने उसमे कोई दिक्कत नहीं है. पर आप इस तरह की पाखंडियो का साथ ना दे जिससे इस देश के लोग आपसी वैमनस्य ना बड़े. एवं भारत की अखंडता और धार्मिक सौहाद्र का माहौल बना रहे.
कपिल मिश्रा द्वारा की गयी एक ट्वीट:
Exposed
Rambabu converting one million hindus & sikhs to christianity every year
He claims “Supernatural Powers” & “miracles”
Why @msisodia joining this ?
क्या केजरीवाल हिंदुओं को ईसाई बनाना चाहते हैं?
This is illegal, I am going to complain & protest against this event pic.twitter.com/5isJCPPUCV
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) August 23, 2018