प्रकाश जावड़ेकर एचआरडी मंत्री का बयान – नौटंकी कर रहा है विपक्ष ( Prakash Javadekar HRD minister’s statement – opposition did drama)
पुणे: केंद्रीय एचआरडी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस और राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के गले लगना. यह दृश्य साफ़ करता है कि की विपक्ष अब नौटंकी पर उतर आई है. क्योकि उनके पास चर्चा के विषय-वस्तु नहीं बची है ( मॉनसून सत्र ).
भारत-फ्रांस राफेल लड़ाकू विमान समझौता
मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि भारत-फ्रांस राफेल लड़ाकू विमान समझौते पर ऊँगली उठाने वालो को उसी समय जवाब मिल चूका था. और उनके सारे तथा कथित आरोप निराधार साबित हुए है. जब राहुल गाँधी द्वारा अविश्वास प्रस्ताव के दौरान एक अपरिपक्व भाषण दिया तो उस से उनकी कांग्रेस की पोल खुल गयी.
मॉनसून सत्र
शुक्रवार के दिन कांग्रेस द्वारा मॉनसून सत्र में विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. इस अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 126 वोट पड़े जबकि इस प्रस्ताव के विपक्ष में 325 वोट पड़े जो की बहुत बड़ा आकड़ा है. जिससे अविश्वास प्रस्ताव बुरी तरह से धराशायी होकर धुल में मिल गया. यह अविश्वास प्रस्ताव TDP के नेतृतव में संसद में पेश किया गया था.
इस पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा साफ़ कहा गया की ये विपक्ष द्वारा लोकतंत्र और संविधान का दुर्पोयोग किया जा रहा है. जिसका उपयोग विपक्ष अपने निजी हितो को साधने में कर रही है.