राहुल गाँधी को हो गया गंभीर संक्रमण – जयपुर की सभा में दिखे कुछ इस तरह
इंदौर : लगता है राहुल गाँधी को आँखों में गंभीर संक्रमण हो गया है. कुछ समय पहले की गई लोकसभा में “आँख के इशारे” करने वाली इस गंभीर संक्रमण से वो बार -२ संक्रमित हो रहे है. राजस्थान में साल के अंत में होने वाले विधान सभा चुनाव में वे एक रैली को सम्बोधित करने जयपुर पहुंचे.(Rahul Gandhi got serious infection )
क्या था कारण आँख मारने का ?
शनिवार को रामलीला मैदान में कांग्रेस के कार्यक्रम के दौरान राहुल ने मंच पर इशारा किया राजेश पायलट को. लेकिन इशारा था फिर उसी अंदाज़ में जैसे उन्होंने पिछले कुछ दिन पहले लोकसभा में सिंधिया को किया था. और उनके इस इशारे को इंटरनेट पर काफी ट्रोल किया गया.
राहुल ने जनता को फिर एक बार इसी तरह को मौक़ा दिया जब उन्होंने आँख मार कर राजेश पायलट को इशारा किया. हालांकि यह इशारा सचिन पायलट को इस लिए किया गया था कि वह अशोक गहलोत के गले मिले. इसके पायलट ने राहुल का इशारा समझते हुए अशोक गेहलोत को गले लगाया. और फिर इस घटना के बाद मंच पर चला ठहाको का दौर.
इसके बाद तो वो ओर बड़ी चूक कर बैठे
इसके बाद तो वो ओर बड़ी चूक कर बैठे. मंच पर एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने सावधान बोलकर राष्ट्रगान गाना शुरू किया. किन्तु राहुल गांधी, सचिन पायलट और अशोक गहलोत ने उसे सुना ही नहीं. वे किसी बात पर हंसते ही रहे. लेकिन जैसे ही उन्हें इस बात का अहसास हुआ तब सभी नेता सावधान की मुद्रा में खड़े हो गए.