RBI जल्दी ही लाएगी 100 रुपए के नए नोट – RBI will issue new notes of Rs 100
इंदौर: RBI जल्द ही 100 रुपए के नए नोट जारी करने वाली है. इसके पहले RBI 10,20,50,200,500,2000 के नए नोट जारी कर चुकी है. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा ठीक 1 साल पहले यानि अगस्त 2017 में 200 रुपए का नया नोट जारी किया था. उसी तरह RBI 2018 के अगस्त माह के अंत तक 100 का नया नोट जारी करेगी. ( New Notes of Rs 100 ).
कैसा होगा नया 100 का नोट?
- 100 का नया नोट का रंग बैगनी होगा.
- इस पर वैश्विक धरोहर का चित्र अंकित होगा जोकि गुजरात की ऐतिहासिक “रानी की वाव” का होगा.
- 100 रुपये के नए नोट बाजार में आने के बाद पुराने नोट भी चलन में रहेंगे.
- यह नोट 10 रुपए के नोट से बड़ा होगा.
- देवास के बैंक प्रेस नोट में इसकी छपाई का काम चालू हो चूका है.
जब मैसूर की प्रिंटिंग प्रेस में यह नमूना छपाया गया था. तब इसमे विदेशी स्याही का इस्तेमाल किया गया था. परन्तु उसमे कुछ परेशानियों के चलते उसका उपयोग रोक दिया गया है. देवास में 100 रुपए के नोट की प्रिंट के लिए अब देशी स्याही का उपयोग किया जा रहा है. जिससे विदेशी स्याही की परेशानी ख़त्म हो गयी.
इसी के साथ नोट की खासियत यह स्वदेशी पेपर से बना है.
सूत्रों के हवाले से माना जाये तो 100 रुपये का नया नोट अगस्त के आखिर तक बाजार में आ सकता है. इसी के साथ नोट की खासियत यह स्वदेशी पेपर से बना है. जिसका पेपर होशंगाबाद के सिक्योरिटी पेपर मिल से लाया गया है. नए नोट के बारे में देवास प्रेस नोट प्रबंधन की तरफ से अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. अब 100 रुपये का नया नोट भी जल्द जारी होने की उम्मीद की जा रही है. इससे पहले आरबीआई ने अगस्त 2017 में 200 रुपये का नया नोट जारी किया था.