मध्य-प्रदेश के शाजापुर में दो गुटों के बीच हिंसा और झड़प के बाद धारा 144 लागू.
शाजापुर: मध्य प्रदेश के शाजापुर में 2 गुटों के बीच हिंसक झड़प हुए. दरअसल शनिवार दोपहर को महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में क्षत्रिय समाज द्वारा शौर्य यात्रा निकाली जा रही थी. शौर्ययात्रा नई सड़क से बस स्टैंड की तरफ जाते वक़्त कुछ लोगो ने भूतेश्वर मंदिर के पास ईद को लेकर मंच लगा रखा था. जिस पर कुछ साउंड सिस्टम बज रहा था. जुलुस के कुछ दूर होने पर पुलिस ने वहा के यूवाओ को कुछ वक़्त के लिए साउंड धीरे करने को बोला. और इसी बात पर विवाद चालू हो गया. (Section 144 applies )
करीब 20 मिनट तक आंसू गैस के गोले भी दागे.
विवाद के दौरान कुछ असामजिक तत्वों ने जुलुस पर पथराव चालू कर दिया. इसी के बाद अफरा-तफरी मच गयी .और देखते ही देखते दोनों पक्षों की तरफ से पथराव चालू हो गया. इसी बीच कुछ उपद्रवी लोग हथियार लेकर सडको पर आगए. उन्हें भगाने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने सारे मुख्य बाज़ार बंद करवा दिए. और करीब 20 मिनट तक आंसू गैस के गोले भी दागे.
धारा-144 लागू की गयी.
उपद्रवियों द्वारा कुछ वाहन और दुकानों को भी नुकसान पहुचाया गया है. इसके चलते पुलिस ने धारा-144 लगाने का निर्णय लिया गया है. धारा-144 का मतलब होता है. कि जहा धारा-144 लगी उतने क्षेत्र में कोई भी 4 व्यक्ति एक साथ सार्वजानिक स्थान पर समूह नहीं बना सकते है.
MP: Violence broke out in Shajapur after stone pelting during an event on Maharana Pratap Jayanti in Nayi Sadak area. Vehicles set ablaze&shops vandalised by miscreants. Police forces present at spot. Sec 144(prohibits assembly of more than 4 people in an area) ordered on the day pic.twitter.com/TC9Adsjng7
— ANI (@ANI) June 16, 2018