शहीद और निडर औरंगजेब का लास्ट विडियो (Shaheed Aurangzeb Last Video).
कश्मीर: पुलवामा से अपरहण करने के बाद निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी औरंगजेब की. जाबांज और निडर का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस विडियो को आतंकी संगठन जैश ने जारी किया है. इसमे औरंगजेब को पेड़ से बांध रखा है और उनसे पूछताछ की जा रही है. (Shaheed Aurangzeb Last Video)
इस विडियो को आतंकी संगठन जैश ने जारी किया है.
क्या पुछा गया है, औरंगजेब से उन निकृष्ट आतंकियों ने इस विडियो में:
- औरंगजेब के पिता का नाम?
जवाब: मोहम्मद हनीफ - कहा रहते हो?
जवाब: पुंछ डिस्ट्रिक में - तुम्हारी ड्यूटी कीस जगह लगी थी?
जवाब: शादिमर्ग पुलवामा में - फिर पुछा काम क्या है तुम्हारा
जवाब: पोस्ट पर सिपाही हूँ, गार्ड हूँ. - वो शुक्ला का गार्ड भी तू ही है.
जवाब: हाँ - मोहम्मद वसीम के एनकाउंटर में तुम ही थे.
जवाब: हाँ मैं ही था. - भाई, वसीम और तल्हा का एनकाउंटर तुमने ही किया था
जवाब: हाँ मैं ने ही किया था. - लाश का चहरा किसने बिगाड़ा था.
जवाब: मेरा हाथ टुटा हुआ था. उसका चहरा फायरिंग के कारण बिगड़ा.
ये रहा उनका पूरा विडियो:
कई महीने पहले से औरंगजेब पर रखी जा रही थी – नज़र
औरंगजेब नवंबर में हुए पुलवामा एनकाउंटर के बाद से ही जैश के निशाने पर था. उसकी हर एक हरकत पर आतंकी नजर बनाए हुए थे. जैश आतंकियों ने अपने आका के भतीजे की मौत को अब तक नहीं भूला पाए थे। इसी कारण से इस घटना को अंजाम दिया.
वैसे मीडिया वेबसाइट होने के नाते हमे इस पर प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए .पर हम देशभक्त और देशभक्ति के जज्बे को सर्वोपरि मानते है. इसलिए:
भारतीय मीडिया की तरफ से उनको नमन, श्रद्धांजलि और शहीद औरंगजेब पर हमे गर्व है.
बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई ,इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया. (copied)
“ये डर होना चाहिए डर, अच्छा लगा हमे ये डर.” नमन है ऐसे देशभक्त
शहीद – औरंगजेब का लास्ट विडियो , ना मौत का खौफ न चहरे पर शिकन. फिर भी आतंकियों ने उन्हें पेड़ से बांध रखा है. वो तो शहीद हो गए पर- ये डर और खौफ आतंकियों के लिए छोड़ गए इंडियन आर्मी का डर. वो नीहत्थे थे घायल थे पर आतंकियों में खौफ था. और उन्हें बांध रखा था. “ये डर होना चाहिए डर, इंडियन आर्मी का डर.” नमन है ऐसे देशभक्त को.
इंडियन आर्मी की तरफ से भी एक ऑफिशियल ट्वीट भी किया गया है.
General Bipin Rawat #COAS & All Ranks #salute the supreme #sacrifice of Rifleman Aurangzeb and offer condolences to the family of the Brave heart. #IndianArmy #BraveSonsOfIndia @SpokespersonMoD @PIB_India @HQ_IDS_India pic.twitter.com/gojcoym54c
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) June 16, 2018