मुंबई – क्या पूनम पांडे भूल गयी पेंट पहनना?
मुंबई: सितारों की नगरी मुंबई में अक्सर कोई न कोई सितार पब्लिक प्लेस पर दिख ही जाता है. फिर वो पब्लिक प्लेस कोईसा भी हो. और कैमेरो की नज़र तो उन पर ऑटोमैटिक घूम ही जाती है. हम आज बात करे रहे है पूनम पांडे की जो अक्सर अपने बयानों और ड्रेसेस को लेकर खबरों में बनी रहती है. वैसे तो मॉडल है पर कुछ फिल्मे भी वो कर चुकी है. ( Poonam Pandey )
पूनम दुसरो का ध्यान अपनी और आसानी से खीच लेती है. या यू कहा जा सकता है कि उनकी पर्सनालिटी ही कुछ ऐसी है. मुंबई के बांद्रा इलाका वैसे भी सितारों की बसती है. पूनम यहाँ पर एक बहुत ही चौकाने वाले अंदाज़ में घूमते नज़र आई.
पूनम ने डेनिम शर्ट, हाई हिल सेंडिल, और गुलाबी सनग्लास लगा रखा था.
उन्होंने डेनिम शर्ट, हाई हिल सेंडिल, और गुलाबी सनग्लास लगा रखा था. पर शायद वो एक चीज़ पहनना भूल गयी होगी जिसको पेंट कहते है. अब बस ये नज़ारा वहा से हर गुजरने वाले शख्स को रोक देता था या उसकी गति को धीमी कर देता था. ख़ैर यह तो उनका चिर परिचित अंदाज़ ही है जिससे अक्सर वो सभी को चकित कर देती और सुर्खियों में बनी रहती है.
ये रही उनकी तस्वीर:
