सुशांत सिंह राजपूत पोस्टमार्टम से पता चला (Sushant Singh Rajput Postmortem Revealed)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुसाइड केस में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामेन आई है, जिसमें यह पता चला है कि फांसी लगाने की वजह से सुशांत की मौत हुई है. मुंबई पुलिस के माने तो उन्हें यह शक था कि किसी ने सुशांत को गला दबाकर मर्डर किया है. किन्तु जांच में ऐसा कुछ नहीं आया है. सुशांत के शरीर पर भी कोई भी किसी भी प्रकार के स्ट्रगलिंग मार्क्स यानि संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले हैं. नाखून से भी कुछ नहीं मिला है.(Sushant Singh Rajput Postmortem Revealed)
सुशांत सिंह राजपूत पोस्टमार्टम से पता चला (Sushant Singh Rajput Postmortem Revealed)
अभी तक 23 लोगों के बयान अब तक दर्ज किए जा चुके है. इस जांच में मुंबई पुलिस के सामने यह बात आयी है कि साल 2012 में सुशांत सिंह ने यश राज बैनर्स के साथ (Yash Raj Films) कुछ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. और इस कॉन्ट्रैक्ट की अवधि 2016 में पूर्ण हो चुकी थी. पुलिस ने सुशांत सिंह के और फिल्म प्रोडक्शन हाउसेस की कॉपी तलब की है चूकी यह कॉपी पुरानी है यानि 2016 में कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चूका था. तो हो सकता है यह कॉन्ट्रैक्ट पुलिस के लिए रेफ़्रेन्स का काम करे. क्योकि यश राज बैनर्स अक्सर नए लोगो को जो बॉलीवुड के बाहर के होते है. उन्हें काम देता है और इस कॉन्ट्रैक्ट में नए कलाकारों का भविष्य जुड़ा होता है.
इसीलिए यह भी माना जा रहा है कि सभी कॉन्ट्रैक्ट्स की कॉपी को एक्सपर्ट्स से चेक कराया जायेगा .