996 Views
अंतराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर 481 रनों का पहाड़.
नॉटिंघम : इंग्लैंड ने मंगलवार को वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक सर्वोच्च स्कोर बना के विश्वकीर्तिमान बना दिया है. इंग्लैंड ने ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले ताबड़-तौड बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट गँवा कर 481 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. और यह स्कोर अभी तक का सबसे बड़ा इंटरनेशनल वनडे स्कोर है. (International one day highest score 481 runs)
इससे पहले भी यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम ही था. उसने इसी मैदान पर 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवेरो में 444 रन बनाये थे.
मैच के कुछ मुख्य क्षण (Match Highlights EngVsAus):
- ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और इंग्लैंड को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया.
- इंग्लैंड की शुरुआत बहुत शानदार रही.
- ओपनर जॉनी बेयर्सटो 139 रनों की पारी खेली. जिसमे 5 गगनचुम्बी छक्के और 16 चौके शामिल है.
- वही दूसरी और अलेक्स हेल ने सबसे ज्यादा योगदान देते हुए 147 ताबड़-तौड रन सिर्फ 92 गेंदों में ही बना डाले. उन्होंने ने भी 5 छक्के और 16 चौके लगाये.
- जेसन रॉय ने भी जमकर धोया. उन्होंने 61 गेंदों में सात चौके और चार छक्के की मदद से 82 रन बनाए.
- कप्तान इयोन मोर्गन ने भी 30 गेंदों में 67 रनों की बना दिए. जिसमें 6 छक्के और 3 चौके शामिल हैं.
- पहले विकेट बेयर्सटो ने जेसन रॉय के साथ 159 रनों की साझेदारी की.
- दुसरे विकेट के दोनों खिलाडियों ने 151 रनों की आतिशी साझेदारी की.
- जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 239 रन ही बना पाई.
-
इंग्लैंड ने यह मैच 242 रनों के विशाल अंतर से जीता.
-
इंग्लैंड इस सीरिज़ में 3-0 से आगे है.
