हिन्दू त्योहारों और देवी देवताओ का मजाक उडाते हुए ये लोग (These people make fun of Hindu festivals and gods & goddesses)
एक सोशल मीडिया कंटेंट एक्टिविस्ट कंपनी ने आज बसंत पंचमी (Hindu festivals) पर माता सरस्वती की पूजन को वेस्ट बंगाल का वेलेनटाईन डे बताने की घटिया हरकत की है. लगातार हमले हो रहे हिन्दू आस्था पर कभी भी कोई त्यौहार नहीं जा रहा जब कोई कंपनी / ब्रांड / व्यक्ति हिन्दू तीज – त्योहारों का का मजाक नहीं उडा रहा है. लेकिन उनके लिए किसी और धर्म और सम्प्रदाय पर बोलने की हिम्मत नहीं हो पाती क्योकि वे अगर कुछ बोला गया तो या तो आपका गला कट जायेगे या फिर आपका घर एक भीड़ द्वारा जला दीया जायेगा। (हिन्दू त्योहारों और देवी देवताओ का मजाक उडाते हुए ये लोग : These people make fun of Hindu festivals and gods & goddesses)
जानिये महत्व भारतीय त्यौहार बसंत पंचमी के बारे में
ऐसे घटिया हरकत करने में लगातार कई कंपनी और नए चेहरे दिन – प्रतिदिन सामने आरहे है. इस कंपनी के आर्टिकल में “माता सरस्वती के पूजन को पश्चिम बंगाल में एक गैर अधिकारी वेलेनटाईन डे से सम्बोधित किया है.” उसके बाद अपने दावे को सच साबित करने के लिए ट्वीटर से कुछ ट्वीट जोड़ दिए गए, जिसमे लोग सरस्वती पूजन का मजाक उड़ाते हुए अंदाज़ में टिप्पणियां कर रहे है.
लगातार हिन्दुओ के तीज त्योहारों के अपमान इस देश में होते आ रहे है. लगातार सांप्रादियक सौहार्द बिगाड़ने की साजीश हो रही है. कुछ सवाल हम पूछते है:
- क्या बसंत पंचमी खाली पश्चिम बंगाल में मनाई जाती है?
- क्या बसंत पंचमी पश्चिम बंगाल में हर कोई ऐसे ही मनाता है?
- क्या हिन्दू धर्म का अपमान ऐसे ही लगातार होता रहेगा?
क्या आपको बसंत पंचमी के बारे में ये इस तरह के आर्टिकल मजाक नहीं लगते?
लेख के स्क्रीनशॉट्स

रिहाना ने भी उड़ाया भगवान श्री गणेश का मजाक (Rihanna also made fun of Lord Ganesha)
