टॉलीवुड का जिस्मफरोशी के रैकेट खुलासा
वॉशिंगटन: फिल्मो में काम कराने का झांसा देकर अमेरिका लाकर फिर जिस्म फरोशी के धंधे में धकेलना. यह काम था एक भारतीय मूल के दंपति का. मीडिया की रिपोर्ट माने तो यह अपने कॉन्टेक्ट्स वहा देशभर में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उन अभिनेत्रियों को पेश करता था. और ऐसे ही उसने यह धंधा पूरे देश में फैला लिया था. (Tollywood Sex racket)
फिल्मो में काम कराने का झांसा देकर अमेरिका लाकर फिर जिस्म फरोशी के धंधे में धकेलना.
मोदुगुमुड़ी और उसकी पत्नी चंद्रा इस बात का पूरा हिसाब-किताब रखते थे. कि कौन सी लड़की किस व्यक्ति के पास गई है. और उसे कितने पैसे मिले है. अमेरिकी मजिस्ट्रेट “मारिया वाल्डेज” ने उन्हें हिरासत में ही रखने के आदेश दिया है. वही दंपति के दोनों बच्चे वर्जीनिया में एक बाल कल्याण गृह के अधिकारियों की निगरानी में हैं.
2 लाख रुपए लेता था ग्राहकों से
शिकागो के एक अख़बार “ट्रिब्यून” के मुताबिक 34 साल की किशन मोदूगुमूडी इस देह व्यापर को चलाता था. इसने कम से कम 5 टॉलीवुड अभिनेत्रियों को झांसा देने की बात स्वीकार की है. ये गिरोह इसके लिए अपने ग्राहकों से मोटी रकम वसूलते थे. लगभग 3000 डॉलर यानि 2 लाख रुपए लेता था.