आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ट्रांसपोर्टर्स यूनियन
नई दिल्ली: पूरे देश में आज से ट्रासपोर्ट स्ट्राइक यानि 18 जून 2018 से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गयी है. इसके चलते खाने-पीने तथा अन्य वस्तुओ की आपूर्ति नहीं रुकेगी. किन्तु इंडस्ट्रियल सामान का ट्रांसपोर्टेशन पूरी तरह से स्थगित रहेगा. AICOGOA यानि आल इंडिया कन्फेडरेशन ऑफ गुड्स ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने इस हड़ताल की शुरुआत की है.वैसे दूसरी आर्गेनाइजेशन ने कहा है कि वे अगले माह को हड़ताल करेगे. (Transport indefinite strike )
इस ट्रांसपोर्ट स्ट्राइक की वजह क्या है?
ट्रासपोर्टर्स ने सरकार पर को आड़े हाथो लेते हुए कहा है. कि उनसे डीजल के ऊपर 8 रुपए प्रति लीटर रोड टैक्स और टोल टैक्स भी 8 रुपए प्रति किलोमीटर वसूला जा रहा है. इसी वजह से ट्रांसपोर्ट से जुड़े उद्योगों को रोजाना करीब 3000 करोड़ का नुकसान झेलना पढ़ रहा है. ट्रांसपोर्ट की एक और आर्गेनाइजेशन AIAMTC की पकड़ AICOGOA से ज्यादा है. AIAMTC ने भी हड़ताल का ऐलान अगले माह की 20 यानि 20 जुलाई 2018 को किया है.
हड़ताल का असर
वैसे हड़ताल का असर ज्यादा नहीं दिखेगा क्योकि हड़ताल दो समूह में नज़र आ रही है. फिर भी कई इंडस्ट्रीज को माल ढुलाई की समस्या का सामना करना पड़ेगा. सभी संगठनों के एकजुट ना होने की वजह से हड़ताल को ज्यादा मजबूती मिलती दिखाई नहीं दे रही है. लेकिन सप्लाई चेन टूटने की वजह से पूरे देश के कारोबार पर असर ज़रूर पड़ेगा. हड़ताल में यह भी स्पष्ट किया गया है. कि दूध, सब्जियां, दवाइयां जैसी जरूरी चीजों की आपूर्ति जारी रहेगी.
हड़ताल में यह भी स्पष्ट किया गया है. कि दूध, सब्जियां, दवाइयां जैसी जरूरी चीजों की आपूर्ति जारी रहेगी.
किन राज्यों में देखने को मिलेगा सबसे ज्यादा असर
ट्रांसपोर्ट स्ट्राइक के असर सबसे ज्यादा कर्नाटक, केरल, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल, उत्तराखंड और दिल्ली एनसीआर पर होगा. और इसका असर कमर्शियल और इंडस्ट्रियल सप्लाई पर ही पड़ेगा.