ट्रम्प ने कहा : नरेंद्र मोदी का मूड ठीक नहीं है (Trump said: Narendra Modi’s mood is not good)
दिल्ली: भारत – चीन मध्यस्थता के पर ट्रंप ने कहा, “अगर दोनों देशो में से किसी को भी लगता है कि मेरे (अमेरिका ) मध्यस्थता करने से उन्हें मदद मिलती है और मामला सुलझता है तो मैं ऐसा जरुरु करना चाहूंगा.’
भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद पर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कुछ इस अंदाज़ में कहा कि.
‘भारत और चीन के बीच बड़ा विवाद चल रहा है, 1.4 बिलियन लोगों और बेहद ताकतवर मिलिट्री के बीच ये विवाद है. भारत खुश नहीं है और ये भी संभव है कि चीन भी खुश ना हो. मैंने पीएम मोदी से बात की थी, चीन के साथ जो भी चल रहा है, उस पर उनका मूड अच्छा नहीं है.‘
लकिन इसमें चीन और भारत की तरफ से यह कहा गया है कि दोनों देश एक द्विपक्षीय वार्ता से अपना मामला सुलझाने में पूर्ण सक्षम है.
इसी बीच यह खबर आ रही है कि देशो की सीमाओं पर फ़ौज की हलचल तेज़ हो गयी है. (Read More)

इधर चीन के प्रवक्ता ने कहा है कि : चीन और भारत के पास सीमा से संबंधित तंत्र और संचार चैनल हैं जिसे हम आपस में सुलझा लेंगे| ये बयांन चीन की तरफ से तब आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रस्ताव पर चीन के विदेश मंत्रालय ने भारत और चीन सीमा मुद्दे पर मध्यस्थता करने की पेशकश की है.