उत्तर-प्रदेश – स्कूलो में बाबा गोरखनाथ के साथ और अन्य विभूतियों के बारे में भी पढाए जायेगे पाठ
गोरखपुर: उत्तर-प्रदेश में अब कक्षा 6, 7 और 8 के पाठ्यक्रम में बाबा गोरखनाथ के साथ ही उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद, पं. राम प्रसाद बिस्मिल, शहीद बंधू सिंह के पाठ को शामिल किया गया है. इस किताब का नाम “महान व्यक्तित्व” है तथा इस पर “शिक्षा का अधिकार” का मोनो भी चिन्हित है. (Baba Gorakhnath Biography in school books)
गोरखपुर के बीएसए भूपेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि अभी तक की 8,36,957 से अधिक किताबें मंगाई जा चुकी हैं.और इनका वितरण अब बीआरसी केंद्र द्वारा स्कूलो में भेजने की प्रक्रिया को चालू कर दिया है. पाठ्यक्रम में कुछ बदलाव करा गया है और गुरु गोरखनाथ की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है. इस साल यह पुस्तक कक्षा 6 के विधार्थियों को पढाई जाएगी.
पुस्तक की रूप-रेखा कुछ इस तरह है.
इस पुस्तक में अध्याय-6 में गुरु गोरखनाथ की जीवनी है. यह पुस्तक 15-जुलाई तक विद्यार्थियों को उपलब्ध हो जायेगी. इसके अलावा बच्चो को महान क्रांति करी बंधू सिंह, रानी अवंती बाई के बारे में भी पढने को मिलेगा. पहले कक्षा 6 में 32 अध्याय होते थे जोकि अब बढ़कर 38 हो गए है.