दैनिक भारतीय मीडिया न्यूज़ (Daily Bhartiya Media News) : 11-June-2020
कोरोना अपडेट भारत: कन्फर्म कैसेस : 2,76,583 || स्वस्थ हुए मरीज : 1,35,206 || मृत्यु : 8,106
राम प्रसाद बिस्मिल (जन्मदिवस ): भारत के महान क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल का जन्म 11 जून 1897 को उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के मोहल्ला खिरनीबाग में हुआ था. वे मूल रूप से ग्वालियर के चंबल नदी किनारे गांव के निवासी थे. वह बचपन से ही तेज़ बुद्धि के थे और हिन्दी, उर्दू, संस्कृत, अंग्रेजी जैसी भाषाओ पर उनकी पकड़ मजबूत थी.
दिल्ली: SBI ने CFO के लिए वेकैंसी निकाली है. जिसका पैकेज एक करोड़ रुपये होगा जो SBI के चेयरमैन के वेतन पैकज से तीन गुना से भी ज्यादा है. नियुक्ति नोटिस के अनुसार अनुबंध अवधि तीन साल की होगी।
दिल्ली: केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने बुधवार को कहा कि औषधि विभाग ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात पर पाबंदी हटाने को अपनी मंजूरी दे दी है.
अयोध्या: रामलला के भव्य मंदिर निर्माण का भूमि पूजन प्रधानमंत्री से कराने के लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र समेत मंदिर निर्माण समिति के प्रमुख नृपेंद्र मिश्र दिल्ली में जमे हैं. संत धर्माचार्यों व ज्योतिषियों के मुताबिक दो जुलाई को आनंद योग में राम मंदि का भूमि पूजन सर्वसिद्धिदायक होगा. दो जुलाई को चातुर्मास लग रहा है। इस दौरान चार माह तक कोई शुभ कार्य नहीं होगा .
दिल्ली: दरगाह आला हजरत स्थित सुन्नी मरकजी दारुल इफ्ता के मुफ्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारूकी ने कहा है कि इस्लाम में अल्कोहल को हराम करार दिया गया है इसलिए सैनिटाइजर का इस्तेमाल मस्जिदों में न किया जाए। मस्जिद अल्लाह का घर है उसे नापाक न होने दें.
दैनिक भारतीय मीडिया न्यूज़ (Daily Bhartiya Media News) : 11-June-2020
त्रिवेंद्रम: केरल के 1248 मंदिरों का प्रबंधन देखने वाले त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड अपनी आय बढ़ाने के लिए मंदिरों के लगभग 1200 किलो सोने को आरबीआई के पास रखने की तैयारी कर रहा है. इससे बोर्ड को हर साल करीब 13.5 करोड़ की आय होगी.
दिल्ली: कोरोना वायरस के विश्वव्यापी संकट के मद्देनजर सरकार ने वंदे भारत मिशन का तीसरा चरण शुरू कर दिया है. इसके तहत खाड़ी देशों के अलावा यूरोप व अमेरिका-कनाडा में फंसे भारतीयों को स्वदेश वापस लाया जाएगा. नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर मंगलवार को जारी कर दिया. आयोग के इस कैलेंडर में कुल 13 भर्ती परीक्षाएं शामिल हैं. ये 18 जुलाई से शुरू होकर 13 फरवरी 2021 तक कराई जाएंगी.
दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक की.वित्त मंत्री ने बैंकों को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग क्षेत्र (एमएसएमई क्षेत्र) के लिये शुरू की गई तीन लाख करोड़ रुपये की इमरजेंसी लोन गारंटी योजना के तहत कर्ज बांटने का काम तेज करने को कहा.
दिल्ली: चालू वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था पर कोरोना महामारी का असर दिखेगा. इसके चलते ग्रोथ में भारी गिरावट आएगी. लेकिन, अर्थव्यवस्था उतनी ही तेजी से वापसी करेगी. अगले वित्त वर्ष में देश की आर्थिक विकास दर 9.5 फीसदी रहने का अनुमान है.
दिल्ली: कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते इस साल संसद के मानसून सत्र का ऑनलाइन आयोजन हो सकता है. संसद के संभावित आयोजन को लेकर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के बीच बैठक हुई है.
मुंबई: दीवाली पर सलमान खान और अक्षय कुमार के फिल्में में टक्कर की खबरें सामने आ रही हैं. सलमान की ‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई’ और अक्षय की ‘पृथ्वीराज’ बॉक्स ऑफिस पर दीवाली (14 नवंबर) पर आमने-सामने आ सकती है.
मुंबई: आमिर खान की बहुप्रतिक्षित फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” अब क्रिसमस पर रिलीज नहीं हो पाएगी. लॉकडाउन के कारण फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी. जिसके कारण फिल्म अब तय समय पर रिलीज नहीं हो पाएगी.
बीते कल की देश की प्रमुख हेडलाइंस