दैनिक भारतीय मीडिया न्यूज़ (Daily Bhartiya Media News) : 17-June-2020
कोरोना अपडेट भारत : कन्फर्म कैसेस : 3,54,065, स्वस्थ हुए मरीज : 1,86,935, मृत्यु : 11,903
हिमाचल : हिमाचल में चीन से सटी लगभग 250km लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा के आसपास के 15km के इलाकों को सील कर दिया गया है. यहाँ के स्थानीय लोगों का कहना है रात 11 बजे उन्होंने आसमान में लड़ाकू विमानों को मंडराते हुए देखा था. हिमाचल के कई लोगों ने सोशल मीडिया पर भी इसके वीडियो भी डाले हैं. गलवान घाटी में रात के अंधेरे में हुई झड़पों में कई सैनिक नदी या खाई में गिरने से शहीद हो गए हैं.
लद्दाख : चीनी सैनिक कील लगे डंडों और कंटीले तार लपेटे लोहे की रॉड से लैस थे और पूरी तैयारी के साथ आए थे. इस झड़प में भारत ने भी चीन 43 सैनिको को मार गिराया. भारत-चीन के जवानों में भिड़ंत की इस घटना के बाद पूरे इलाके में सेना ने सतर्कता तथा चौकसी बढ़ा दी है.
लंदन : ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्हें एक ऐसी दवा मिली है जिससे इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से मरीजों को बचाया जा सकता है. वैज्ञानिकों ने कहा कि डेक्सामेथासोन (Dexamethasone) नामक स्टेराइड के इस्तेमाल से गंभीर रूप से बीमार कोरोना मरीजों की मृत्यु दर एक तिहाई तक घट गयी है.
दिल्ली: भारत-चीन के बीच भारी तनाव को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा, उन्होंने ट्वीट किया,
‘प्रधानमंत्री खामोश क्यों हैं? वह छिपे हुए क्यों हैं? अब बहुत हो चुका. हमें यह जानने की जरूरत है कि क्या हुआ है.’
दैनिक भारतीय मीडिया न्यूज़ (Daily Bhartiya Media News) : 17-June-2020
दिल्ली: लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में भारतीय सैनिकों के शहीद होने पर आरएसएस से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच ने मंगलवार को केंद्र सरकार से अपील की है चीनी कंपनियों को सरकार के टेंडर्स लेने पर रोक लगाए. स्वदेशी जागरण मंच ने लोगों से चीनी उत्पादों के बहिष्कार करने का भी आह्वान किया.
दिल्ली: कल भारत में एक दिन में 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. देश में बीते 24 घंटे में 2,003 लोगों की मौत हुई है. हलाकि कोरोना का रिकवरी रेट 52.79 % है.
इंदौर: गुटखा एवं पान मसाला के अवैध कारोबार के पाकिस्तान कनेक्शन मिलने के बाद मध्य प्रदेश पुलिस सहित कई एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं. बताया गया है कि गुटखा किंग किशोर वाधवानी इंदौर से फरार हो गया था. DGGI भोपाल ने मुंबई से इंदौर के उद्योगपति किशोर वाधवानी को गिरफ्तार कर लिया है. DGGI का कहना है कि किशोर वाधवानी इंदौर के एक होटल में छुपा हुआ था. गुटखा किंग के पाकिस्तानी कनेक्शन की जांच पान मसाला और गुटखे की 225 करोड़ की टैक्स चोरी के मामले में जांच एजेंसियों को नए-नए सुराग मिल रहे हैं.