आज है मौका नहीं तो रद्दी हो जायेगा पैन कार्ड – Last date of PanCard link to AadharCard
नई दिल्ली : आज आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख है. यदि आपने ऐसा नहीं किया तो आज ही करे जी आज मतलब 30 जून 2018. अगर आपने अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक अभी तक नहीं कराया है. तो बिना देरी किये ये काम आज ही करे. नहीं तो आप मुश्किल में पड़ सकते है. क्योकि आप फिर रिटर्न नहीं भर पायेगे. ऐसे में आपका टैक्स अगर रिफंड उलझन में पड़ जायेगा. भारत सरकार द्वारा आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है. (Last date of PanCard link to AadharCard).
क्या मुसीबत होगी लिंक नहीं करने पर :
आप ऑनलाइन ITR यानि इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं कर सकते है.
यदि आपका टैक्स बच रहा है तो आपके टैक्स रिफंड में समस्या आ सकती है.
कैसे करे पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक (How to link pan Card to Aadhar Card).
- भारत सरकार की आयकर विभाग की साईट पर जाये. उसके लिए यहाँ क्लिक करे: incometaxindiaefiling.gov.in
- फिर आपको यहाँ उल्टे हाथ की तरफ “Quick Links” की लिस्ट दिखाई देगी उसमे से आप “Link Aadhar” पर क्लिक करे. अगर आपने आपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवा रखा है तो आपको यहाँ रजिस्टर करना होगा.
- इसके बाद आपको यह लॉगिन करना होगा. उसके बाद आपको प्रोफाइल सेटिंग में जाकर आधार कार्ड लिंक करने के आप्शन पर क्लिक करे.
- अगली स्टेप में जब सेटिंग खुल जाये तो यहाँ आधार नंबर और केप्चा कोड भरने के बाद आपको पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जायेगा.
SMS के जरिये भी किया जा सकता है ( Link pan Card to Aadhar Card via SMS )
अगर आप वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन कराने में असहज महसूस कर रहे है तो आप यह काम अपने मोबाइल फ़ोन से भी कर सकते है. आपको 567678 या 56161 पर SMS भेज कर. आप अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करा सकते है.
भारत सरकार द्वारा कुछ समय पहले आधार कार्ड का वर्चुअल आईडी बनाने की सुविधा भी प्रदान की गयी है. जिससे आपका आधार कार्ड नंबर सेफ रहेगा. इसकी जानकारी के लिए यह क्लिक करे.